दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में बेबी डे आऊट 2024 का आयोजन फिरोजपुर, 30 मार्च, 2024 विद्यार्थियो में छिपी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में बेबी डे आऊट 2024 का आयोजन किया गया, जिसमें 100 से ज्यादा नन्ने-मुन्ने बच्चो ने अपने अभिभावको के साथ हिस्सा लिया। बच्चो के मध्य बेबी शो, फैंसी ड्रेस, मास्टरशेफ, मास्टर स्ट्रोक्स, मदर गूज राइम्स, रंगोली, फेस पेंंटिंग सहित अन्य प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया, जो विद्यार्थियो के मस्तिष्क में क्रिएटिविटी विचार पैदा करती थी। प्रिंसिपल डा. राजेश चंदेल ने बताया कि कार्यक्रम में कार्यक्रम में डा. सर्बजीत देवड़ा और डा. अंकिता गुप्ता ने विशेष रूप से हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में जज की भूमिका जसबीर कौर, नायला, रोजलीना, निशु अग्रवाल, पूनम सूद, अंबिका ने निभाई। विद्यार्थियो ने जिस उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, सभी देखकर दंग रह गए और पूरा पंडाल तालियो की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। एक्टिविटी कोआर्डीनेटर गुरिन्द्र कौर ने बताया कि रंगोली प्रतियागिता में गुरबाणी ने पहला स्थान हासिल किया। उसी तरह मदर गूज राइम्स में मनसीरत, स्वस्थ शिशु श्रेणी में परीशा और दिविशा, फैंसी ड्रैस में प्रयान, रूहानी, प्रणव और लावण्या ने शानदान प्रदर्शन करते हुए अव्वल स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में आकर्षक गेम्स स्टॉल भी शामिल थे और बच्चो ने बेबी डे आऊट का उत्साह के साथ मनोरंजन किया। उन्होंने बताया कि स्कूल प्रशासन द्वारा विद्यार्थियो में उनके भीतर छिपी प्रतिभा को उभारने के मकसद से इस तरह के समय-समय पर कार्यक्रम किए जाते है ताकि बच्चो को बौद्धिक और मानसिक विकास हो सके और वह हर क्षेत्र में आगे बढ़ सके।
दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में बेबी डे आऊट 2024 का आयोजन
फिरोजपुर, 30 मार्च, 2024
विद्यार्थियो में छिपी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में बेबी डे आऊट 2024 का आयोजन किया गया, जिसमें 100 से ज्यादा नन्ने-मुन्ने बच्चो ने अपने अभिभावको के साथ हिस्सा लिया। बच्चो के मध्य बेबी शो, फैंसी ड्रेस, मास्टरशेफ, मास्टर स्ट्रोक्स, मदर गूज राइम्स, रंगोली, फेस पेंंटिंग सहित अन्य प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया, जो विद्यार्थियो के मस्तिष्क में क्रिएटिविटी विचार पैदा करती थी।
प्रिंसिपल डा. राजेश चंदेल ने बताया कि कार्यक्रम में कार्यक्रम में डा. सर्बजीत देवड़ा और डा. अंकिता गुप्ता ने विशेष रूप से हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में जज की भूमिका जसबीर कौर, नायला, रोजलीना, निशु अग्रवाल, पूनम सूद, अंबिका ने निभाई। विद्यार्थियो ने जिस उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, सभी देखकर दंग रह गए और पूरा पंडाल तालियो की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा।
एक्टिविटी कोआर्डीनेटर गुरिन्द्र कौर ने बताया कि रंगोली प्रतियागिता में गुरबाणी ने पहला स्थान हासिल किया। उसी तरह मदर गूज राइम्स में मनसीरत, स्वस्थ शिशु श्रेणी में परीशा और दिविशा, फैंसी ड्रैस में प्रयान, रूहानी, प्रणव और लावण्या ने शानदान प्रदर्शन करते हुए अव्वल स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में आकर्षक गेम्स स्टॉल भी शामिल थे और बच्चो ने बेबी डे आऊट का उत्साह के साथ मनोरंजन किया। उन्होंने बताया कि स्कूल प्रशासन द्वारा विद्यार्थियो में उनके भीतर छिपी प्रतिभा को उभारने के मकसद से इस तरह के समय-समय पर कार्यक्रम किए जाते है ताकि बच्चो को बौद्धिक और मानसिक विकास हो सके और वह हर क्षेत्र में आगे बढ़ सके।