दास एंड ब्राऊन में अत्याधुनिक सुविधाओ से लैस इंफरमरी व एम्बूलैंस का रस्मी उद्वाटन
दास एंड ब्राऊन में अत्याधुनिक सुविधाओ से लैस इंफरमरी व एम्बूलैंस का रस्मी उद्वाटन
फिरोजपुर, 23 दिसम्बर, 2020
विद्यार्थियों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल द्वारा अत्याधुनिक सुविधाओ से सुसृजित इंफरमरी का रस्मी उद्वाटन ब्रिगेडियर पीके शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता ने की।
वीपी एडमिन डा. सैलिन ने बताया कि कोविड-19 के दौरान विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के प्रति संजीदगी बरतते हुए स्कूल प्रशासन द्वारा इंफरमरी में मैडिकल अधिकारी के अलावा डैंटल स्पैशलिस्ट व दो मैडिकल असिस्टैंट की नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि इसमें डैंटल चेयर, सैनेटरी नैपकिन डिस्पैंसर सहित मैडिकल सुविधाओ का खास ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रशासन द्वारा स्ट्रैचर व ऑक्सीजन वाली एम्बूलैंस का प्रबंध भी किया गया है, जिसे हरी झंडी देकर विद्यार्थियों व स्टॉफ के लिए चालू किया गया है।
इस अवसर पर प्रिंसिपल रानी पौदार, डिप्टी डॉयरैक्टर मनजीत सिंह ढिल्लो, हैड मिस्टे्रेस स्मृति भल्ला, डिप्टी प्रिंसीपल अनूप शर्मा, वीपी एकैडमिक्स प्रेमानंद, एवीपी आप्रेशन शिखा सेतिया सहित अन्य उपस्थित थे।