Ferozepur News
डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल का बाहरवी का परीक्षा परिणाम रहा शानदार, विद्यार्थयो ने लहराया जीत का परचम
मैडिकल ग्रुप में परिधि शर्मा ने 95.4 फीसदी
डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल का बाहरवी का परीक्षा परिणाम रहा शानदार, विद्यार्थयो ने लहराया जीत का परचम
फिरोजपुर, 13 मई, 2024
डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल के विद्यार्थियो ने बाहरवी के परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन करते हुए बुलंदियो के झंडे गाड़े है। प्रिंसिपल याचना चावला ने बताया कि परीक्षा में कुल 270 विद्यार्थियो ने हिस्सा लिया था, जिसमें सभी विद्यार्थियो ने खूब मेहनत के साथ एगजाम देकर अच्छे नंबर लेकर स्कूल का नाम पूरे जिले में चमकाया है।
उन्होंने बताया कि अनुरीत कौर चांदी ने हयूमैनिटस में 97.6 अंक हाासिल कर पहला स्थान हासिल किया है, जबकि नॉन मैडिकल में मोहितप्रीत सिंह ने 96.8 फीसदी के साथ दूसरा स्थान और कॉमर्स में हर्षिता ने 96 प्रतिश्त अंक लेकर तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया है। स्कूल के 5 विद्यार्थियो ने 95 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त किए है।
अनुरीत कौर ने बताया कि वह स्कूल से जाने के बाद रोजाना 7 से 8 घंटे पढ़ती थी। उसके पिता गुरनाम ङ्क्षसह पेशे से किसान है। वह वकील बनकर कानूनी क्षेत्र में आगे बढऩा चाहती है। उसने बताया कि उसने बिना किसी टयूशन के घर पर खुद पढ़ाई करके ही यह मुकाम हासिल किया है। अनुरीत ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता सहित स्कूल के मेहनती स्टॉफ को दिया है।
नॉन मैडिकल ग्रुप में मोहितप्रीत सिंह ने 96.8 फीसदी, विक्रमजीत ङ्क्षसह ने 94.2 फीसदी, आगम चावला ने 93.8 फीसदी अंक हासिल किए है। मैडिकल ग्रुप में परिधि शर्मा ने 95.4 फीसदी, कुशलप्रीत कौर ने 94.2 फीसदी, हरलीन कौर ने 93.8 फीसदी अंक प्राप्त किए है।
कॉमर्स स्ट्रीम में हर्षिता ने 96 फीसदी, रमनीत कौर 94.8 फीसदी, विभोर सचदेवा ने 92 फीसदी अंक प्राप्त किए है। एफएमएम में रमजोत सिंह ने 93.8 फीसदी, महक धवन ने 91.8 फीसदी, विकासजीत सिंह 87.6 फीसदी अंक प्राप्त किए है।
बैंकिंग एंड इंश्योरेंस स्ट्रीम में गजल ने 89.2 फीसदी, रिधिमा नारंग ने 89.2 फीसदी, रिधिमा ने 86.8 फीसदी, नवनीत कौर 86.2 फीसदी अंक प्राप्त किए है। हयूमैनिटिस में अनुरीत कौर चांदी ने 97.6 फीसदी, गरिमा कपूर ने 93.8 फीसदी, नंदीप ने 92.8 फीसदी अंक प्राप्त किए है।
अव्वल विद्यार्थियो को वीपी सीनियर सैकेंडरी मधु चोपड़ा, एवीपी दीपिका चोपड़ा, अध्यापको साजन, आरती बांगा, जया, प्रभजोत, आमना, पूजा गल्होत्रा, दीपक मंगल, विकास जैन सहित अन्य ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।