डीसीएम इंटरनैशनल में गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
डीसीएम इंटरनैशनल में गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
फिरोजपुर, 25 जनवरी, 2020
डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रिंसिपल संगीता निस्तेन्द्र के नेतृत्व में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देश भक्ति के गीतो पर नृत्य करने के अलावा गीत गाएं व कोरियोग्राफी पेश की। निस्तेन्द्रा ने बच्चों को देश के संविधान व इसकी विशेषताओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान लिखित है और इसे बनाने में पूरी कमेटी ने 2 साल 11 महीने 18 दिन कार्य किया था और 26 जनवरी के दिन संविधान लागू हुआ था। उन्होंने कहा कि सभी को संविधान का आदर करना चाहिए और इसमें नागरिको को अधिकार व कर्तव्यों का पालन करने की बात भी सम्मिलित है। उन्होंने कहा कि हरेक नागरिक को जहां अधिकार चाहिए वहीं उसे कर्तव्यों का भी बाखूबी से पालन करना चाहिए। विद्यार्थियों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम के जयघोष लगाएं।
वीपी एलिमैंट्री संगीता निगम ने बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और देश के लिए सेवा में तत्पर रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर मनरीत सिंह, सीमा ओबराय, सोनिया गुलाटी, भारती, रीटा इत्यादि उपस्थित थे।