डीसीएम इंटरनैशनल के विद्यार्थियो ने एसएचओ और पुलिस कर्मियो को बांधी राखी
डीसीएम इंटरनैशनल के विद्यार्थियो ने एसएचओ और पुलिस कर्मियो को बांधी राखी
फिरोजपुर, 17 अगस्त, 2024: रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल के विद्यार्थियो द्वारा थाना सिटी में जाकर एसएचओ सहित अन्य पुलिस अधिकारियो व कर्मियो को राखी बांधी। जरनल मैनेजर मनरीत सिंह ने बताया कि बच्चो ने एसएचओ इंस्पैक्टर हरिन्द सिंह सहित सब-इंस्पैक्टर, एएसआई, थाने के मंशी के अलावा अन्य पुलिस कर्मियो के राखी बांधते हुए उनकी लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। राखी बांधकर विद्यार्थियो ने सुरक्षा, कृतज्ञता और सामथ्र्य की प्रतीकता के रूप में प्रस्तुत किया। एसएचओ हरिन्द्र सिंह ने कहा कि उन्हें काफी खुशी हुई कि उनकी छोटी बहने थाने में उन्हें राखी बांधने आई है। उन्होंने कहा कि यह पर्व वाकई भाई-बहन के प्यार का त्यौहार है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में महिलाओ की रक्षा के लिए वह हमेशा तत्पर रहते है। उन्होंने कहा कि जब से उन्होंने थाने में कार्यभार संभाला है, अपना पूरा समय लोगो की सेवा में लगाते है।
छात्राओ पिहू, आयूषी व समरीन ने कहा कि उन्हें पुलिस कर्मियो को राखी बांधकर काफी अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी 24 घंटे हमारी रक्षा करते है और नगर में अमन-शांति तथा कानून व्यवस्था को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते है। उन्होंने कहा कि इनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना करना भी हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। इस अवसर पर डीजीएम गगनदीप कौर, एक्टिविटी कोआर्डीनेटर कविता शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।