डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर ने लोगों से किया अपने आस-पास विदेशों से आने वाले लोगों की सूचना कंट्रोल रूम पर देने का आह्वान
24X7 काम करने वाला जिला स्तरीय कंट्रोल रूम जिला प्रशासकीय काम्पलेक्स में स्थापित
24X7 काम करने वाला जिला स्तरीय कंट्रोल रूम जिला प्रशासकीय काम्पलेक्स में स्थापित
डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर ने लोगों से किया अपने आस-पास विदेशों से आने वाले लोगों की सूचना कंट्रोल रूम पर देने का आह्वान
फिरोजपुर, 23 मार्च, 2020: करोना वायरस को लेकर उत्पन्न हुई स्थिति पर निगाह रखने और लोगों की सहायता के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम जिला प्रशासकीय काम्पलेक्स के कमरा नंबर 19 में स्थापित किया गया है। डिप्टी कमिश्नर श्री कुलवंतसिंहने बताया कि प्रदेश सरकार की तरफ से जारी निर्देशों के तहत यह कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जोकि प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम से अटैच है।
कंट्रोल रूम में टेलिफोन नंबर 01632-244024 काम कर रहा है और कंट्रोल रूम दिनरात काम कर रहा है और यहां पर उपयुक्त स्टाफ की तैनाती भी की गई है। कंट्रोल रूमें में स्टाफ विभिन्न शिफ्टों में काम करेगा और स्टाफ को उनकी ड्यूटी के बारे में सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह काफी महत्वपूर्ण कार्य है और इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अगर लापरवाही सामने आई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डिप्टी कमिश्नर ने फिरोजपुर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास विदेश से आने वाले लोगों की सूचना इस कंट्रोल रूम पर दें ताकि समय रहते उन तक पहुंच करके उनकी जांच की जा सके। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा होगी अगर लोग आगे आकर विदेश से आने वाले लोगों की सूचना इस कंट्रोल रूम पर देते हैं। इसके अलावा उन्होंने विदेश से आने वाले लोगों से भी आग्रह किया कि वह अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए खुद आगे आएं और दूसरे लोगों से दूरी बनाकर रखें। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि यह जंग सामूहिक प्रयासों से ही जीती जा सकती है और इसमें लोगों का सहयोग सबसे अहम कड़ी है।