एस.बी.एस टैक्नीकल कैंपस में जिला स्तरीय इंस्पॉयर अवार्ड अमिट यादों के साथ हुआ संपन्न
बाल विज्ञानीयों ने अपने मॉडलों के जरिए विज्ञान के चमत्कारों से सभी को करवाया रु-ब-रु
एस.बी.एस टैक्नीकल कैंपस में जिला स्तरीय इंस्पॉयर अवार्ड अमिट यादों के साथ हुआ संपन्न
पहला स्थान हासिल करने वाले बाल विज्ञानी राज्य स्तरीय अवार्ड में लेंगे हिस्सा
फिरोजपुर
——-
रमेश कश्यप
विज्ञान जहां हमें तर्क के साथ जौड़ता है, वहीं हमें वह्म-भ्रम, अंधविश्वास से दूर रखता है। विज्ञान जीवन जीने की एक जांच है और आज बाल विज्ञानिकों ने अपने मॉडलों के जरिए विज्ञान के जो चमत्कार दिखाऐं है, वह अद्भूत है। यह विचार सहायकत कमिश्नर रणजीत सिंह भुल्लर ने एस.बी.एस टैक्नीकल कैंपस में आयोजित जिला स्तरीय इंस्पॉयर अवार्ड में छात्रों व अन्य लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। जानकारी अनुसार उक्त समारोह डी.एस.टी नई दिल्ली एवं पंजाब स्टेट कौंसल आफ साईंस एडं टैक्नॉलोजी चंडीगढ़ के दिशा निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी नेक सिंह, सहायक जिला शि7ा अधिकारी, जिला साईंस सुपरवाईजर राजेश मेहता एवं नोडल अधिकारी दीपक शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस समारोह में यूथ कांग्रेस प्रधान सुखविन्द्र सिंह अटारी, रिंकू ग्रोवर, रिशी शर्मा ने विशेष तौर पर हिस्सा लिया। समारोह संबंधी जानकारी देते हुए साईंस अध्यापक कमल शर्मा व कपिल सानन ने बताया कि आज इस प्रतियोगिता में फिरोजपुर व मोगा जिले के विभिन्न स्कूलों के लगभग 95 बाल विज्ञानियों ने हिस्सा लेकर अपनी खोज मॉडलों के जरिए पेश की। जिसमें मिडल विभाग की प्रतियोगिता में गांव झोक हरि हर से गुरविन्द्र सिंह, खाईफेमेकी से तानिया, धीरा घारा से प्रभदीप कौर, कमगर से जसवीर सिंह, भावड़ा आजमशाह से जसकरण सिंह व हाई विभाग से डीसीएम फिरोजपुर छावनी से सहजप्रीत सिंह, मोहनके उताड़ से करन सिंह, झोक हरि हर से काजल, मोहनके हिठा़ से करनदीप सिंह ने राज्य स्तरीय मुकाबले में पहला स्थान प्राप्त करके राज्य स्तरीय मुकाबलों में अपनी जगह बनाई। इस मौके पर ललित कुमार शर्मा, गजलप्रीत सिंह, कुलजीत कौर, अर्शदीप कौर, अजय, सोनम, गगन लूथरा ने जज की भूमिका अदा की। समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी कुलविन्द्र कौर, जिला साईंस सुपरवाईडर निशान सिंह, प्रिंसीपल अरविन्द्र धवन, प्रिंसीपल राकेश शर्मा, प्रिंसीपल जसपाल सिंह, प्रिंसीपल कोमल शर्मा, प्रिंसीपल चमकौर सिंह, प्रिंसीपल राज कुमार, मुख्य अध्यापिका कृष्णा देवी, अश्वनी शर्मा सहायक नोडल अधिकारी, संदीप सहगल, राकेश माहर, राजन वधावन, सुधीर शर्मा, योगेश तलवाड़, सुमित गल्होत्रा, गुरप्रीत सिंह, दिनेश चौहान, रुपिन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।