एटीएल मैराथन में दास एंड ब्राऊन स्कूल के विद्यार्थियों ने सामाजिक बुराईयों पर प्रोजैक्टस बनाकर देश के अव्वल स्कूलो में बनाई जगह
एटीएल मैराथन में दास एंड ब्राऊन स्कूल के विद्यार्थियों ने सामाजिक बुराईयों पर प्रोजैक्टस बनाकर देश के अव्वल स्कूलो में बनाई जगह
फिरोजपुर, 5 अगस्त, 2020
नीति आयोग द्वारा आयोजित एटीएल मैराथन में दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रभावशाली प्रोजैक्टस बनाकर देश के अव्वल स्कूलों में जगह बनाकर जिले का नाम चमकाया है। विद्यार्थियों ने पूरी सूझबूझ के साथ सामाजिक बुराईयों को दूर करने के लिए प्रोजैक्ट बनाएं थे, जिनकी हर जगह खूब सराहना हो रही है।
प्रिंसिपल रानी पौदार ने बताया कि पहला चरण दिसम्बर 2019 में हुआ था और उसमें चयनिनत होने के बाद विद्यार्थियों ने दूसरे चरण में हिस्सा लिया था जोकि मई 2020 में हुआ था। इस मैराथन में विद्यार्थियों ने अपने प्रोजैक्टस की वीडियों बनाकर यूटयूब पर अपलोड कर एटीएल के साथ सांझा की थी। उन्होंने बताया कि समाज में चल रही समस्याओं के समाधान पर विद्यार्थियों ने प्रोजेक्ट बनाएं थे। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी प्रथम जैन व जैनिसा ने इमोशनल डिटैक्शन कैप प्रोजैक्ट बनाया। जिसके माध्यम से विद्यार्थी के मनोभावों को पहचाना जाता था और अगर बच्चा डिप्रैशन में होता है तो उसके बारे में पता चलने पर तनाव दूर करने के लिए स्कूल के कौंसलर के पास उसे ले जाया जाएगा।
वीपी एकैडमिक्स प्रेमानंद ने बताया कि सांची दीक्षित व संचित ने इको फ्रैंडली हाई एफिशिएंट इलैक्ट्रीसिटी जैनरेटर प्रोजैक्ट बनाया है, जिसके माध्यम से बिना किसी इंधन का इस्तेमाल करे बैटरी के माध्यम से ही किसी भी मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा।
एटीएल कोआर्डीनेटर मनदीप सिंह, प्रीत रंजन ने कहा कि एटीएल लैब में विद्यार्थी आएं दिन अपनी उभरती सोच के साथ नएं-नएं अविष्कार कर रहे है। उन्होंने कहा कि स्कूल में तकनीक, आर्टीफिशयल इंटेलीजेंस, वर्चूयल रिएलिटी, डिजाइन थिंकिंग, रोबोटिक्स के प्रयोग पर काफी जोर दिया जा रहा है।