इम्पलॉय स्टेट इंश्योरेंस कार्पोरेशन ने डीसी मॉडल स्कूल में लगाया हैल्थ व वैल्नेस कैंप
इम्पलॉय स्टेट इंश्योरेंस कार्पोरेशन ने डीसी मॉडल स्कूल में लगाया हैल्थ व वैल्नेस कैंप
फिरोजपुर, 20 नवंबर, 2024: कर्मचारियो को स्वास्थ्य सुविधाए देने के मनोरथ से इम्पलॉय स्टेट इंश्योरेंस कार्पोरेशन द्वारा डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी में टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टॉफ के लिए हैल्थ व वैल्नेस शिविर का आयोजन किया गया। स्कूल प्रिंसिपल याचना चावला ने बताया कि कार्पोरेशन की तरफ से टीम में ब्रांच मैनेजर धरम, आईएमओ डा. रवि बांसल, नर्सिंग अधिकारी मनप्रीत कौर, फार्मसिस्ट केतन कुमार, कैशियर अनमोल सिडाना आए थे। उनके द्वारा सभी का हैल्थ चैकअप करने के अलावा उनके इंश्योरेंस से मिलने वाले लाभ के बारे में परिचित करवाया। प्रिंसिपल ने टीम का स्वागत किया और उन्हें सम्मान चिन्ह् देकर सम्मानित किया।
डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूलस के हैड एडमिन व फाईनैंस दीपक मोंगा ने बताया कि डीसीएम के स्कूलो में निश्चित रेखा में आते कर्मियो को इम्पलॉय स्टेट इंश्योरेंस के माध्यम से नि:शुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध है और समय-समय पर विभाग द्वारा यहां पर कैंप लगाकर कर्मचारियो को उनके हितो के बारे में जागरूक भी किया जाता है।
इस अवसर पर समूह के डॉयरैक्टर मनजीत सिंह ढिल्लो, डिप्टी प्रिंसिपल मनीश बांगा, जीएम पियूष बेरी सहित अन्य उपस्थित थे।