आर्य भट्ट गणित चैलेंज में डीसीएम के विद्यार्थियो ने देश के टॉप-100 स्टूडैंटस में बनाई जगह
आर्य भट्ट गणित चैलेंज में डीसीएम के विद्यार्थियो ने देश के टॉप-100 स्टूडैंटस में बनाई जगह
फिरोजपुर, 6 फरवरी, 2023
सीबीएसई द्वारा करवाए आर्य भट्ट गणित चैलेंज 2022 में डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के तीन विद्यार्थियो ने देश भर में पहले 100 विद्यार्थियो में जगह बनाई है। विद्यार्थियो की सफलता पर स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चो को सम्मानित करते हुए उनकी हौंसला अफजाई की गई। प्रिंसिपल याचना चावला ने बताया कि दिसम्बर 2022 में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर के सीबीएसई स्कूलो के विद्यार्थी हिस्सा लेते है, जिसमें उनके स्कूल के अयाति डोडा, पार्थ सिंगला व सक्षम गक्खड़ ने टॉप-100 स्टूडैंटस में स्थान बनाया है। विद्यार्थियो को सीबीएसई द्वारा भी सर्टीफिकेट प्रदान किए गए है।
डिप्टी प्र्रिंसिपल मनीश बांगा ने बताया कि स्कूल में विद्यार्थियो को स्कूली शिक्षा के अलावा जेईई मेन्स, प्रसार भारती के तहत विद्यार्थी विज्ञान मंथन, नीट, एनटीएसई जैसे टैस्ट हेतू तैयार किया जा रहा है, जिसके तहत स्कूल के दर्जनों विद्यार्थी ये टैस्ट पास कर भविष्य को बेहतर बना रहे है। स्कूल की सुदृढ़ शिक्षा योजनाओ के तहत एक्सपीरिएंशियल लर्निंग, आर्टीफिशियल इंटैलीजेंसी, तकनीक की तरफ मुख्य जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डीसी मॉडल स्कूल जहां प्लैटिनम जुबली मना रहा है, वहीं अपने विशेषताओ के कारण यह देश के टॉप-10 स्कूलो तथा जिले के नंबर वन स्थान पर आ चुका है।