अस्पताल के चेयरमेन सीए वरिंदर मोहन सिंघल को सर्वसम्मति से श्री सनातन धर्म सभा का प्रधान चुन लिया गया
जेनेसिस डैंटल कॉलेज एंड अस्पताल के चेयरमेन सीए वरिंदर मोहन सिंघल को सर्वसम्मति से श्री सनातन धर्म सभा का प्रधान चुन लिया गया
फिरोज़पुर, 18.5.2023: जेनेसिस डैंटल कॉलेज एंड अस्पताल के चेयरमेन सीए वरिंदर मोहन सिंघल को सर्वसम्मति से श्री सनातन धर्म सभा का प्रधान चुन लिया गया। इस मौके पर सीए वरिंदर मोहन ङ्क्षसघल को बधाई देने वालो का तांता लगा रहा। अध्यक्ष बनने पर सभा के सदस्यों ने सीए वरिंदर मोहन ङ्क्षसघल को बुके देकर व गले में फुलों के हार डालकर बधाई और मुंह मीठा करवाया। इस अवसर पर सीए वरिंदर मोहन ङ्क्षसघल सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में गाय का विशेष महत्व है। गाय सनातन धर्म की मूल आधार है। गायों में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है। गाय के बिना हिदू धर्म में कोई भी पर्व त्योहार नहीं होते। भगवान राम, भगवान कृष्ण, माता लक्ष्मी, गंगा और गोदावरी भी गाय से उत्पन्न हुए हैं। इसलिए इसे माता कहा गया है। उन्होने कहा कि पॉलीथिन से गोवंश संरक्षण के लिए हानिकारक साबित हो रहा है। आज जरूरत है कि लोग अपने दिनचर्या से पॉलीथिन का हमेशा के लिए परित्याग करें। पॉलिथीन खाकर असंख्य गायें काल के गाल में समा जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन घर में बनने वाली पहली रोटी गाय के लिए निकाले और जितना संभव हो सके गौ सेवा में बढ़-चढक़र अपना योगदान दें। इस मौके पर रमेश सरीन, राजन सेठी, आदर्शवीर भल्ला, हीरा कक्कड़, तुलसी राम चोपड़ा, बनारसीदास चोपड़ा, चंदन अरोड़ा आदि उपस्थित थे।