अपने जन्मदिन पर एक-एक पौधा जरूर लगाएं ताकि शुद्ध रह सके पर्यावरण : शर्मा
फाजिल्का, 24 मार्च : स्थानीय श्री जैन स्कूल में प्रमुख समाजसेवी व सेवानिवृत जूनियर इंजीनियर रजिंदर शर्मा के सहयोग से प्रेरणा स्त्रोत स्कूल में फलदार व छायादार पौधे लगवाए गए। श्री शर्मा की इच्छा प्रकट करते हुए बताया कि बच्चे भी अपने जन्मदिन पर एक-एक पौधा जरूर लगाएं ताकि पर्यावरण शुद्ध रह सके क्योंकि भविष्य में जो स्थिति होने जा रही है वह हमसे संभाली भी नहीं जाएगी क्योंकि वातावरण इतना दूषित हो रहा है कि हमें सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में स्कूल को जब भी पौधों की आवश्यकता हो तो स्कूल प्रबंधन उनसे संपंर्क कर सकता है। वह हमेशा इसके लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने अन्य नागरिकों को भी संदेश देते हुए बताया कि हमें अपने जन्मदिन व वर्षगांठ पर एक-एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए क्योंकि इससे आक्सीजन मिलती है। यदि वातावरण हरा-भरा होगा तो हम कई बीमारियों से भी छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए प्रत्येक नागरिक को आगे आना होगा क्योंकि यह सारा कार्य टीम वर्क है। श्री जैन एलिमेंट्री प्राइमरी स्कूल के मुख्याध्यापक अजय ठकराल ने स्कूल की प्रबंधन कमेटी की ओर से श्री शर्मा का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए विश्वास दिलाया कि वे पौधो की देखभाल करेंगे तथा जब भी आवश्यकता होगी वे श्री शर्मा को अवश्य याद करेंगे।