Ferozepur News

DoJ at DSCW organizes one-day national webinar on ‘Art of Photography’

DoJ at DSCW organizes one-day national webinar on ‘Art of Photography’

देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर के जर्नलिज्म विभाग द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

फिरोजपुर, 30.4.2021: देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर प्रधानाचार्या डाॅ0 रमनीता शारदा के कुशल दिशा निर्देशन अधीन विभिन्न शैक्षणिक व अकादमिक गतिवधियों में निरंतर संलग्न हैं। इसी कड़ी तहत पिछले दिनों काॅलेज के जर्नलिज्म विभाग द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया जिसका विषय था: आर्ट आॅफ फोटोग्राफी एंड इट्स एसेंशियल’’। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप् में राहुल सैनी, लेखक व आार्किटेक्ट उपस्थित हुए। इस वेबिनार का मुख्य उदेश्य विद्यार्थियों को फोटोग्राफी की विभिन्न तकनीकों से अवगत करवाना तथा तस्वीरों के माध्यम से अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करना सिखाना था। अपने वक्तव्य में मुख्य वक्ता ने फोटोग्राफी की महत्ता के बारे में छात्रों को विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए समझाया कि वे किस तरह सुंदर और प्रभावशाली तस्वीरें ले सकते हैं और तस्वीरें लेते समय कुछ विशेष नियमों का ध्यान रखने समब्न्धी बताया। साथ ही उन्होंने तस्वीरें लेते समय सही रोशनी और सही कोण व दिशा के चुनाव सम्बन्धी भी जानकारी दी। जिसमें तस्वीरों को अधिक बेहतर ढंग से लिया जा सके। उल्लेखनीय है कि इस वेबिनार में समन्वयक और मध्यस्थ की भूमिका मैडम दीपशिखा, अध्यक्षाए जर्नलिज्म विभाग ने निभाई।
इस मौके प्रधानाचार्या डाॅ0 रमनीता शारदा ने वेबिनार के सफल आयोजन पर मैडम दीपशिखा को बधाई दी। श्री निर्मल सिंह ढिल्लों, चेयरमैन देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन, इस अवसर पर विभाग को अपनी शुभकामनाएं दी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button