शहीद भगत सिंह जी के जन्मदिन के अवसर पर उनको नमन करने हुसैनीवाला पहुंचे
भारतीय खत्री महासभा के अध्यक्ष बापू जितेंद्र मेहरा जी और रेलवे बोर्ड के सदस्य एडवोकेट योगेश गुप्ता
भारतीय खत्री महासभा के अध्यक्ष बापू जितेंद्र मेहरा जी और रेलवे बोर्ड के सदस्य एडवोकेट योगेश गुप्ता शहीद भगत सिंह जी के जन्मदिन के अवसर पर उनको नमन करने हुसैनीवाला पहुंचे
फिरोजपुर , 27.9.2020: आज फिरोजपुर में हुसैनीवाला में शहीद भगत सिंह के जन्मदिन के अवसर पर अखिल भारतीय खत्री महासभा के अध्यक्ष बापू जितेंद्र मेहरा जी और रेलवे बोर्ड के सदस्य एडवोकेट योगेश गुप्ता जी शहीद भगत सिंह जी के जन्मदिन के अवसर पर उनको नमन करने पहुंचे
इस अवसर पर बापू जितेंद्र मेहरा जी ने कहा कि शहीद भगत सिंह जी के परिवार का सदस्य यहां से नुमाइंदगी करें क्योंकि शहीद भगत सिंह जी के परिवार की आत्मा फिरोजपुर में वास करती है और यह युवाओं की प्रबल इच्छा है अखिल भारतीय खत्री महासभा के अध्यक्ष बापू जितेंद्र मेहरा ने कहा कि आज देश का युवा शहीद भगत सिंह जी की सोच का भारत चाहता है आज देश के लोग शहीदों के परिवारों को देखने के लिए उमड़ पड़ते हैं हकीकत में लोग अपने कर्तव्य का पालन करते हुए शहीदों को नमन करते हैं परंतु कुछ लोग उनके नाम का इस्तेमाल करते हैं लोगों का ऐसी सोच के लोगों से भरोसा उठ रहा है अगर हम शहीदों के बताए हुए रास्ते पर चलेंगे तो हमारे आने वाली पीढ़ियों का भला होगा
बापू मेहरा ने कहा कि आज के नेताओं में अहंकार भरा हुआ है अपना भविष्य बनाने में लगे हैं और देश को गर्त में डूबा रहे हैं आज देशवासी शहीदी स्थल पर जाकर उनको नमन करते हैं पूजते हैं और आशीर्वाद प्राप्त करके अपने को देश भक्ति के काबिल बनाने की प्रार्थना करते हैं मगर मनुष्य की इच्छाओं का कोई अंत नहीं है इस अवसर पर रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य एडवोकेट योगेश गुप्ता जी ने कहा कि आज हमारे इस देश को आजाद कराने के लिए शहीद भगत सिंह जी व अन्य कई क्रांतिकारियों ने अपनी जान कुर्बान की वह देश फिर से गुलामी की ओर जा रहा है
हमारे देश के युवाओं को शहीदों के पद पर चलना चाहिए और उनके बताए हुए रास्तों का अनुसरण करना चाहिए हमारे देश में इस समय बहुत ज्यादा धर्मांतरण हो रहा है और देश विरोधी ताकतें देश को तोड़ने में लगी हुई हैं इन सब से मुकाबला करने के लिए हमारे देश के युवाओं को आगे आना चाहिए और इस देश की आजादी को बरकरार रखते हुए शहीदों के सपनों को साकार करना चाहिए .
इस अवसर पर बापू जितेंद्र मेहरा जी के साथ एडवोकेट योगेश गुप्ता जी सुदेश मारवाह देवांश मारवाह जी इंद्र प्रकाश गुप्ता चंद्र अरोड़ा जी बांका सेठ जी वीरेंद्र वधवा पवन झांझी अक्षय झाजी गौरी अरोड़ा हरप्रीत हरमन एडवोकेट साहिल गुप्ता चिराग धवन आदि शहीद भगत सिंह जी को जन्म दिवस पर नमन करने पहुंचे और वहां पर सभी ने सौगंध उठाई कि वह शहीदों के बताए हुए रास्ते पर चलने की कोशिश करेंगे