दास एंड ब्राऊन स्कूल के फाऊंडर डे पर हवन यज्ञ का आयोजन, 7 वर्ष में शिक्षा क्षेत्र में बनाई अनूठी पहचान
दास एंड ब्राऊन स्कूल के फाऊंडर डे पर हवन यज्ञ का आयोजन, 7 वर्ष में शिक्षा क्षेत्र में बनाई अनूठी पहचान
फिरोजपुर, 22 सितम्बर, 2020
पिछले सात वर्ष में दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल ने विश्व भर में अनूठी पहचान बनाई है। स्कूल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्कूल प्रांगण में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। स्कूल स्टाफ द्वारा विश्व शांति तथा कोरोना महामारी से संसार को मुक्ति दिलवाने की कामना को लेकर हवन यज्ञ कर आहूतिया डाली गई, जिसमें डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता विशेष रूप से पहुंचे। प्रिंसिपल रानी पौदार ने बताया कि स्कूल के स्टॉफ सदस्यो द्वारा और सभी के अच्छे स्वास्थ्य व विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रिंसिपल ने बताया कि पिछले कुछ समय में स्कूल ने शिक्षा, खेल, विज्ञान सहित अन्य क्षेत्रो में नए आयाम स्थापित किए है और यहीं कारण है कि स्कूल को 2020 में बेस्ट एमरजिंग अवार्ड के अलावा अपकमिंग स्कूल ऑफ द ईयर के तहत नैशनल स्कूल अवॉर्ड, एजुकेशन वल्र्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग 2018-19, इंडिया स्कूल मैरिट अवॉर्ड 2018, ग्रीन स्कूल प्रोग्राम अवॉर्ड 2018, वल्र्ड एजुकेशन सम्मिट में डिजिटल लर्निंग टॉप स्कूल रैंकिंग 2018, नौंवे वार्षिक इंडियन एजुकेशन अवॉर्ड में बेस्ट एमरजिंग स्कूल इन रिजन 2019, सेफ्टी व सिक्योरिटी के मध्यनजर एजु-एडवाइज लीडरशिप अवॉर्ड, एजुकेशन वल्र्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग 2019-20, ब्रेनफीड स्कूल एक्सीलैंस अवॉर्ड 2019 सहित दर्जनों की संख्या में राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार मिल चुके है।
डिप्टी डॉयरैक्टर मनजीत ङ्क्षसह ढिल्लो ने बताया कि स्कूल को दूसरी बार माइक्रोसॉफ्ट शोकेस का दर्जा मिल चुका है तो वहीं शिक्षा में तकनीक तथा आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस के प्रयोग पर काफी जोर दिया जा रहा है। इस वर्ष मे स्कूल में आर्टीफिशयल इंटेलीजेंस, वलच्यूयल रिएलिटी, डिजाइन थिंकिंग, रोबोटिक्स का प्रयोग भी किया जा रहा है।
एवीपी ओप्स डा. सैलिन ने बताया कि सीमावर्ती जिले को शिक्षा के क्षेत्र में नई पहचान दिलवाने में दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल का अहम योगदान है और इस स्कूल ने बार्डर एरिया की नुहार बदली है। उन्होंने कहा कि ना सिर्फ देश बल्कि विश्व में स्कूल ने नएं कीर्तिमान स्थापित किए है।