Ferozepur News

एकैडमिक रैपुटेशन कैटागिरी में देश भर में नंबर 1 बना डीसी मॉडल स्कूल

एकैडमिक रैपुटेशन कैटागिरी में देश भर में नंबर 1 बना डीसी मॉडल स्कूल
-अटल टिंकरिंग लैब में तैयार किए जा रहे भविष्य के वैज्ञानिक, विद्यार्थियों को प्रतियोगात्मक टैस्टो हेतू किया जा रहा तैयार-
फिरोजपुर, 27 नवंबर, 2019
सीमावर्ती जिले में विद्यार्थियों को पिछलें सात दशक सें उच्च स्तरीय व आधुनिक शिक्षा मुहैया करवाने में अव्वल माने वाले जाने डी.सी. मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल ने एक बार फिर से इतिहास रचते हुए एकैडमिक रैपुटेशन कैटागिरी में देश भर में नंबर 1 रैंक हासिल किया है।
प्रिंसिपल राखी ठाकुर ने बताया कि एजुुकेशन टूडे सर्वे कंपनी द्वारा सीबीएसई स्कूलों के मध्य एक सर्वे किया गया था जिसमें डी.सी. मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल को एकैडमिक रैपुटेशन श्रेणी में नंबर वन रैंक  का दर्जा देते हुए इंडियन स्कूल मैरिट अवॉर्ड हेतू चयनित किया गया है।  उन्होंने बताया कि 13-14 दिसम्बर को बैंगलोर के होटल चैंसरी पैविलियन में आयोजित होने वाले भव्य समारोह में स्कूल को उक्त अवॉर्ड से नवाजा जाएगा, जिसमें शिक्षा जगत की विख्यात हस्तियां भी शामिल होंगी।
उन्होंने बताया कि अवॉर्ड लेने के लिए कंपनी के पास विभिन्न शिक्षा बोर्डस के अंतर्गत चल रहे करीब 25 हजार स्कूलो नें आवेदन दिया था, जिनमें उनके स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस अवार्ड को हासिल करने में अपना नाम दर्ज करवाया है। प्रिंसिपल ने बताया कि कंपनी द्वारा कुल दस मापदंड बनाएं गए थे, जिनके अधार पर यह अवॉर्ड दिए जाने है। इन मापदंडों में एकैडमिक रैपुटेशन, निजी देखरेख, इंफ्रास्टक्चर, इनोवेटिव टीचिंग, सेफ्टी एंड हाईजीन, स्पोर्टस एजुकेशन, वैल्यू फॉर मनी, होलिस्टिक डिवैल्पमेंट, लीडरशिप मैनेजमेंट क्वालिटी, कोकरीक्यूलर एक्टिविटी शामिल थी। उन्होंने बताया कि यह अवॉर्ड ज्यूरी की रेटिंग, पैरेंटस के वोटस व एजुकेशन टूडे की टीम के विख्यात शिक्षाविद्वों के विचार-मंथन के बाद ही उक्त श्रेणी में उनके  स्कूल का चयन किया गया है।
वीपी एकैडमिक्स मनीश बांगा ने बताया कि स्कूल में नीति आयोग के सहयोग से अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की गई है, जिसमें विद्यार्थी आएं दिन नएं-नएं अविष्कार कर रहे है और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार जीत चुके है। स्कूल द्वारा भविष्य के वैज्ञानिक बनाने के अलावा विभिन्न प्रतियोगात्मक टैस्टों के लिए भी बच्चों को तैयार किया जा रहा है ताकि वह हर क्षेत्र में आगे बढक़र देश के उत्थान में अपना योगदान अदा कर सके।
उन्होंने बताया कि इससे पहले स्कूल को एजुकेशन वल्र्ड रैंकिंग सितम्बर 2019 में नंबर वन स्कूल इन फिरोजपुर, बैटर इंडिया एजुकेशन टूडे द्वारा 2018 में बैस्ट सीनियर सैकेंडरी स्कूल इन पंजाब, एजुकेशन वल्र्ड स्कूल रैकिंग द्वारा नंबर वन स्कूल इन पंजाब का अवॉर्ड मिल चुका है।
इस अवसर पर डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डॉयरैक्टर एडमिन ब्रिगेडियर नवदीप माथुर, डिप्टी सीईओ गुरदीप सिंह, वीपी एडमिन यशपाल, अनुराधा शेरावत, कोआर्डीनेटर्स सीमा दत्ता, मनजिन्द्र ङ्क्षसह इत्यादि उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button