Ferozepur News

Railways install ATVM Ticket Machines for convenience of passengers

Railways install ATVM Ticket Machines for convenience of passengers

फिरोज़पुर, (): रेल यात्रा मध्यवर्ग और आम आदमी के जीवन में यातायात का एक अहम हिस्सा कहलाती है, क्योंकि बसों की अपेक्षा ट्रेन का सफर काफी आरामदायक और सस्ता माना जाता है। टे्रन से सफर करने का नाम सुनते ही व्यक्ति अपनी-अपनी जरूरी तैयारी पूर्ण कर स्टेशन की और भागता है ट्रेन के समय से पहले क्योंकि उसे टिकट की लाईन में लगने की परेशानी का सामना करना पड़ता है और कई बार तो लाईन में लगे लगे यात्रियों की ट्रेन निकल जाती है या यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करना पड़ती है, जिससे लोगों को सफर में काफी दिक्कत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रेल यात्रियों को इन सभी दिक्कतें, परेशानियों से बचाने के लिए रेलवे ने फ़िरोज़पुर रेलवे स्टेशन पर एटीवीएम टिकट मशीन की व्यवस्था शुरू की हुई है। 

 कार्ड भी बनेंगे, रिचार्ज कराकर लोग खुद भी निकाल सकेंगे टिकट 

रेलवे के चीफ़ बुकिंग सुपरवाइजर श्री मति तनमन शर्मा ने बताया कि स्टेशनों पर लगवाई जा रही एटीवीएम मशीनों के साथ ही ग्राहकों को एटीवीएम स्मार्ट कार्ड भी जारी किए जाएंगे। महज 52 रुपए मेें बनने वाला एटीवीएम स्मार्ट कार्ड से कार्डधारक ग्राहक कभी भी मशीन में अपना कार्ड लगाकर खुद ही टिकिट निकाल सकेंगे। इसके लिए कार्डधारक को अपने कार्ड को समय- समय पर रिचार्ज करना होगा। कार्ड को रिचार्ज करने पर ग्राहक को हर रिचार्ज के रुपए का 5 परसेंट अतिरिक्त बैलेंस कमीशन के रूप में दिया जाएगा। 

Related Articles

Back to top button