जिला प्रशासन, आर्मी और एनडीआरएफ हाई एलर्ट पर, टेंडीवाला गांव में अचानक ज्यादा पानी आने से बांध हुआ क्षतिग्रस्त
जिला प्रशासन, आर्मी और एनडीआरएफ हाई एलर्ट पर, टेंडीवाला गांव में अचानक ज्यादा पानी आने से बांध हुआ क्षतिग्रस्त
डिप्टी कमिश्नर, एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर लिया स्थिति का जायजा, संबंधित महकमों को साथ लेकर तत्काल बांध की मरम्मत शुरु करवाई
फिरोजपुर, 24 अगस्त, 2019: जिला प्रशासन, आर्मी और एनडीआरएफ की टीमें शनिवार रात को हाई एलर्ट पर आ गई हैं क्योंकि बॉर्डर से सटे टेंडीवाला गांव में पाकिस्तान की तरफ से अचानक ज्यादा पानी छोड़े जाने की वजह से गांव में सतलुज किनारे बने बांध को क्षति पहुंची है। इस इलाके में बांध टूटने का खतरा पैदा हो गया है। मामले की जानकारी मिलते ही डिप्टी कमिश्नर श्री चंद्र गैंद, एसएसपी श्री विवेक एस. सोनी तत्काल मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त हुए बांध का जायजा लिया। एनडीआरएफ, आर्मी और संबंधित सरकारी महकमे के आला अधिकारियों को मौके पर बुला लिया गया है। क्षतिग्रस्त बांध का जायजा लेने के बाद डिप्टी कमिश्नर ने संबंधित महकमों के अधिकारियों को इसकी मरम्मत करने के काम तत्काल शुरू करने का आदेश दिया, जिसके बाद बांध के किनारों को मजबूत करने के लिए मिट्टी डालने का काम शुरू किया गया। इसके अलावा मिट्टी से भरी हुई बोरियां भी यहां पहुंचाई जाने लगी। डिप्टी कमिश्नर श्री चंद्र गैंद ने मौके पर मीडिया से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान की तरफ से सतलुज में अचानक ज्यादा पानी छोड़े जाने की वजह से यहां स्थिति खराब हो गई। बांध को ज्यादा पानी की वजह से क्षति पहुंची है, जिसकी मरम्मत के लिए पूरे जोर-शोर से काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस बांध की मरम्मत में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। रेसक्यू टीमों को एहतियातन तैनात कर दिया गया है क्योंकि अगर कोई बाढ़ जैसी संभावना पैदा हुई तो ये टीमें तत्काल काम शुरू कर देंगी। गांव टेंडीवाल और आसपास के गांव के लोगों को गांव खाली करने के लिए मुनादी करवा दी गई है। लोगों को सुरक्षित स्थानों की तरफ जाने के लिए कहा गया है, साथ ही आसपास के सुरक्षित इलाकों में रिलीफ कैंप स्थापित किए जा रहे हैं। डिप्टी कमिश्नर श्री चंद्र गैंद ने कहा कि जिला प्रशासन किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और यहां पर सभी महकमों की टीमें तैनात कर दी गई हैं। फिरोजपुर से सतलुज दरिया पाकिस्तान में दाखिल होता है, जहां से वापस यह फिरोजपुर आता है। बॉर्डर के आर-पार जाने का ये सिलसिला कई बार चलता है, जिसके बाद दरिया आखिर में पाकिस्तान में चला जाता है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से वहां बांध बनाया गया है, जिसके चलते जब दरिया वापस आता है तो अचानक ज्यादा पानी छोड़ दिया जाता है।