जैन समुदाय ने देश भर में एक समय पर आरती करके बनाया विश्व रिकार्ड
फिरोजपुर Manish Bawa
जैन अचार्य विद्यासागर जी महाराज के 51वे दीक्षा महोत्सव के उपलक्ष्य में जैन समुदाय द्वारा एक समय पर महाआरती करके विश्व रिकार्ड बनाते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जैन युवा मिलन के अध्यक्ष अध्यक्ष तरूण व सरप्रस्त शशांक जैन ने बताया कि संयम स्वर्ण महोत्सव के तहत जैन समुदाय ने पूरे देश भर में रात्रि 8:30 बजे आरती। छावनी के बड़े जैन मन्दिर में ब्रहृचारी संजय भैया, नीतिका दीदी, नरिन्द्र व चंदन भैया के सान्निध्य में कार्यक्रम हुआ। जिसमें सैंकड़ो की संख्या में श्रद्धालूओ ने हिस्सा लिया। प्रवीण जैन, राहुल, अंकुश, दीपक, कृष्ण, एडवोकेट रजत, आतिश, पारस, विशांत, कृष्ण, टिंकू, सोनू, मनीश ने बताया कि पूरे मन्दिर को दुल्हन की भांति सजाया गया और महिलाएं घरो से आरती की थालिया सजाकर लाई। इस दौरान सभी ने भजनो पर खूब नृत्य किया और भगवान का गुणगान किया। उन्होनें बताया कि इस उत्सव की पिछलें सात दिन से धूम चल रही थी और युवाओ द्वारा आएं दिन समाजसेवा के कार्य किए जा रहे थे। उन्होनें कहा कि अचार्य विद्यासागर ने देश भर में संयम का प्रसार किया है। श्रद्धालूओ ने मन्दिर प्रांगण में नृत्य करके खूब भक्ति की, जिसके बाद बाल कलाकारो द्वारा नाटिका खेली गई।