Ferozepur News

लेख प्रतियोगिता में हिस्सा लेने हेतू जागरूकता फैला रहा डाक विभाग

फिरोजपुर     Vikramditya Sharma
   भारतीय डाक विभाग द्वारा अढ़ाई अक्षर चि_ी लेखन मुहिम के तहत राष्ट्रीय स्तर पर लेख प्रतियोगिता शुरू की गई है, जिसके तहत विभाग द्वारा लोगो को जागरूक किया जा रहा है कि वह विभाग द्वारा दिए गए विषयो जैसे कि मेरी मां भूतमि को पत्र, मशहूर लेखक कवि रविन्द्र नाथ टैजेर की रचना अमर देश मिट्टी से प्रेरित है, पर लेख लिखे जा सकते है। डाक विभाग के सीनियर सुपरीटेंडैंट प्रकाश सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कोई भी और किसी भी आयु का नागरिक अंतरदेशिय कार्ड में 500 शब्दो और ए4 पेपर पर 1000 शब्दो में लेख लिखकर चीफ पोस्टमास्टर जनरल, सेक्टर 17, चंडीगढ़ को एकबोस्ड लिफाफे में डालकर भेज सकता है। उन्होनें कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर विजेता को 50 हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 25 हजार और तीसरे विजेता को 10 हजार के अलावा पंजाब स्तर पर पहले तीन स्थानो पर रहने वाले विजेताओ को क्रमानुसार 25, 10  व 5 हजार रूपएं के साथ सम्मानित किया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button