एबीवीपी इस बार पूरे प्रदेश में मेंबरशिप अभियान में 85000 नए सदस्य बनाएगी!
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(पंजाब- चंडीगढ) प्रात का 4 दिवसीय अभ्यास वर्ग मोगा मे समाप्त हुआ! पूरे प्रदेश से 140 प्रतिनिधियों ने भाग लिया!एबीवीपी के प्रदेश मंत्री सौरभ कपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभ्यास वर्ग में आने वाले समय में आगामी कार्यक्रम की योजना भी बनी!
1.एबीवीपी इस बार पूरे प्रदेश में मेंबरशिप अभियान में 85000 नए सदस्य बनाएगी!
2.9 जुलाई स्थापना दिवस से मेंबरशिप शुरु की जाएगी! पहले चरण में 9 जुलाई से 20 जुलाई स्कूलों की मेंबरशिप की जाएगी!
दूसरे चरण में 6 अगस्त से 25 अगस्त तक कॉलेज और यूनिवर्सिटी में मेंबरशिप होगी!
3.पूरे प्रदेश में रैली, सेमिनार आदि कार्यक्रमों से स्थापना दिवस मनाया जाएगा!
4.इस बार अखिल भारतीय महाअभियान के तहत 30 जुलाई से 4 अगस्त तक 'सेल्फी विद कैंपस' में एबीवीपी पंजााब के 2500 शिक्षण संस्थानों में जाकर सेल्फी खींचेगी और एबीवीपी के बारे में बताएगी!
5.छात्र संघ चुनाव को लेकर भी पूरे प्रदेश में तैयारी करेगी और छात्रों के मुद्दों को उठाएगी!
6.30 अक्टूबर हो पूरे प्रदेश में 'मिशन साहसी' के कार्यक्रम भी रहेंगे!