दास एंड ब्राऊन व्लर्ड स्कूल की विश्वस्तरीय सुविधाओं की रेलवे के जी एम ने की सराहना
फिरोजपुर 11-3-2018 : उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री विश्वेश चौबे ने दास एंड ब्राऊन व्लर्ड स्कूल का दौरा किया और स्कूल प्रबंधन द्वारा उपलब्ध करवाई गई विश्वस्तरीय सुविधाओं की खूब सराहना की। श्री चौबे ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अब फिरोजपुर को पिछड़ा नहीं कहा जा सकता। उन्होनें कहा कि स्कूल में विद्यार्थियों को उपलब्ध होनें वाली विश्व स्तरीय अत्याधुनिक सुविधाएं व उपकरण आगामी युवा पीढ़ी के ज्ञान में बढ़ौतरी करने के अलावा उनके बौद्धिक विकास में कारगार साबित होगी और आने वाले समय में इसका पूरे क्षेत्र के लोगों को खासा लाभ प्राप्त होगा।
स्कूल के वी पी एडमिन श्री मनजीत सिंह ढिल्लो ने रेलवे अधिकारियों का स्वागत किया और पूरे स्कूल का विजिट करवाते हुए उन्हें लर्निंग रिसोर्स सैंटर, मदर लैप, आई टी लैब, गैलेक्सी सैंटर का निरीक्षण करवाया। रेलवे के डी आर एम श्री विवेक कुमारए ए डी आर एम श्री सुखविन्द्र सिंह ए डी आर एम आप्रेशनस श्री एन के वर्मा, आर पी एफ कमांडैंट एम सुधाकर ने विद्यार्थियों व स्टॉफ के साथ विचार सांझे किए। स्कूल प्रिंसीपल श्रीमति संगीता माटू व अन्य स्टॉफ सदस्यों द्वारा महाप्रबंधक व उनकी धर्मपत्नी श्रीमति अनीता चौबे का सम्मान किया गया।