Ferozepur News

8वें ऐग्रीड विदस पर ब्लाईंड होम में शाम-ए-गजल समारोह आयोजित

ब्लाईड होम के सदस्यों ने गजलों एवं म्यूजीक के जरिए माहौल को बनाया खुशगवार
8वें ऐग्रीड विदस पर ब्लाईंड होम में शाम-ए-गजल समारोह आयोजित
संस्था की ओर से वर्ष 2016 विशेष जरुरतों वाले बच्चों व लोगों की सहायता को रहेगा समर्पित:डा.सतिन्द्र सिंह

?????????????

फिरोजपुर, 10-1-2016 (रमेश कश्यप): शिक्षा एवं वातावरण के विकास को समर्पित समाज सेवी संस्था ऐग्रीड फाऊंडेशन के पदाधिकारियों ने 8वें ऐग्रीड-दिवस पर स्थानीय ब्लाईंड होम (अंध विद्यालय) में संस्था के अध्यक्ष डा.सतिन्द्र सिंह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता की अध्यक्षता में शाम-ए-गजल समारोह आयोजित किया। मालूम हो कि समारोह के दौरान ब्लाईंड होम के सदस्यों ने अपनी गजलों और संगीत के जरिए समारोह के माहौल को पूरी तरह से खुशगवार बना दिया और सभी का दिल जीत कर उन्हें खूब वाह-वाही लूटी।
समारोह की शुरुआत में प्रोजैक्ट इंचार्ज कमल शर्मा व दविन्द्र नाथ ने समारोह में पहुंचे सभी लोगों का स्वागत किया और बताया कि आज संस्था की ओर से विशेष जरुरतों वाले लोगों की कला को समाज के लोगों के सामने लाने के लिए यह समारोह आयोजित किया गया है। जिसके पशचात अनिक गुप्ता, कुलदीप कुमार, रमेश कुमार ने अपने गीतों व गजलों के जरिए सभी का मनोरंजन किया। इसके साथ ही बठिंडा से विशेष तौर पर पहुंचे श्री जगसीर ने गल सुन ले मेरी ननाने नी गीत पेश करके उपस्थित लोगों को दहेज प्रथा से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। जबकि समारोह में कवि अनिल आदम ने अपनी कविता आम आदमी पेश करके समाज में आम लोगों के साथ हो रहे अत्याचार को उज्जागर किया। समारोह में पत्रकार भाईचारे से संबंधित राकेश शर्मा ने ऐ-खदा रेत के सहरा को समंदर कर दें पेश करके अपनी उपस्थिती दर्ज करवाई। समारोह के पश्चात डा.सतिन्द्र सिंह एवं ललित कुमार ने धन्यावाद करते हुए बताया कि ऐग्रीड फाऊंडेशन की तरफ से वर्ष 2016 पूरी तरह से विशेष जरुरतों वाले बच्चों और व्यक्तियों की सहायता के लिए समर्पित रहेगा। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी तहत 11 जनवरी को लोहड़ी का त्यौहार भी संस्था की तरफ से विशेष जरुरतों वाले बच्चों के साथ ही मनाया जाऐगा। इस मौके पर अन्य के अलावा रैड क्रास के सचिव अशोक बहल,शिक्षा विभाग से दीपक शर्मा, हरीश मोंगा सचिव ब्लाईंड होम, प्रेस क्लब से परमिन्द्र थिंद, संजीव चोपड़ा, विजय शर्मा, दीपक कालड़ा, सोहन सिंह, विपन कुमार, विजय गगनेजा फाजिल्का, गुरचरण सिंह उपाध्यक्ष, दर्शन लाल शर्मा लैक्चरार, सुखदेव सिंह बराड़, प्रीतम सिंह, कोलम अरोड़ा, दिनेश शर्मा जिल सूचना अधिकारी, गुरबख्श सिंह, सुखदेव शर्मा आदि विशेष तौर पर उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button