Ferozepur News

डीसी मॉडल स्कूल में यूफोरिया -उत्सव- वार्षिक पारितोषिक समारोह का आयोजन

विद्यार्थियो ने नाटक व नृत्य के माध्यम से हरी-भरी वसुंधरा बीहू, वूमेनहूड फ्यूशन डांस, सैलिब्रेटिंग हैप्पीनेस, चन्द्रयान की सफलता

डीसी मॉडल स्कूल में यूफोरिया -उत्सव- वार्षिक पारितोषिक समारोह का आयोजन
डीसी मॉडल स्कूल में यूफोरिया -उत्सव- वार्षिक पारितोषिक समारोह का आयोजन
-विद्यार्थियो ने नाटक व नृत्य के माध्यम से हरी-भरी वसुंधरा बीहू, वूमेनहूड फ्यूशन डांस, सैलिब्रेटिंग हैप्पीनेस, चन्द्रयान की सफलता सहित उत्सवो को मनाया-
-सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता-
फिरोजपुर, 28 अक्तुबर, 2024:  डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में यूफोरिया, -उत्सव- वार्षिक पारितोषिक समारोह का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय समारोह के पहले दिन कक्षा दूसरी से पांचवी तक के विद्यार्थियो ने हिस्सा लिया। श्री गणेश वंदना के साथ आरम्भ हुए कार्यक्रम में हैड मिस्ट्रेस ऋतिका सोनी द्वारा सभी अतिथियो का स्वागत किया गया तथा प्रिंसिपल याचना चावला ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। प्रिंसिपल द्वारा डीसीएम की महत्तवपूर्ण उपलब्धियो पर प्रकाश डाला।  इस दौरान निर्वाणा बैंड द्वारा डीसीएम के 79 वर्षो के सफर को लेकर डीसीएम हिस्ट्री गीत भी सुनाया गया। समारोह की अध्यक्षता डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने की।
      कार्यक्रम में रेलवे के डिविजनल कर्मिश्यल मैनेजर मनु गर्ग, होमगार्ड कमांडैंट राजिन्द्र कृष्ण विशेष मेहमान के रूप में शामिल हुए, जबकि  डिप्टी डीईओ डा. सतिन्द्र ङ्क्षसह, रैडक्रास सचिव अशोक बहल, इंस्पैक्टर अभिनव चौहान, चैयरपर्सन कांता गुप्ता, सीनियर डॉयरैक्टर एकैडमिक्स डा. रागिनी गुप्ता, एडवोकेट अश्विनी शर्मा,  मनोज आर्य, एडवोकेट नरेश कक्कड़, राजेश वर्मा, विजय सतीजा भी शामिल हुए।
नन्ने-मुन्ने विद्यार्थियो द्वारा हरी-भरी वसुंधरा बीहू, वूमेनहूड फ्यूशन डांस, सैलिब्रेटिंग हैप्पीनेस, चन्द्रयान, सैलिब्रेटिंग हैल्थ, वल्र्ड कप की जीत पर खुशी को दर्शाते हुए गीतो पर नृत्य पेश किया गया।
  सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने कहा कि 1946 में एम.आर दास ने जिस प्रोगेसिव सोच के साथ शिक्षा का जो पौधा रोपित किया था, वह आज वटवृक्ष का रूप धारण कर चुका है अ+ौर अनेको विद्यार्थी इस शिक्षा की गंगा में डुबकी लगाकर उच्च पदो पर तैनात है। 1962 व 1971 के भारत-पाक युद्ध से लेकर 1988 की बाढ़ या फिर कोविड-19 जैसी मुश्किल परिस्थितियो में डीसीएम ने हमेशा जरूरतमंदो की मदद में हाथ आगे बढ़ाए है। सीमावर्ती जिला होने के बावजूद यहां के विद्यार्थियो को विश्व स्तरीय शिक्षा मुहैया करवाई जा रही है, जोकि विद्यार्थियो के प्रोफैशनल जीवन में काम आ सके।
विद्यार्थियो द्वारा मंच पर पेश की गई बेहतरीन प्रतिभा को देख पूरा पंडाल तालियो की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा।
वार्षिक पारितोषिक समारोह के दौरान अतिर्थियो द्वारा पूरे वर्ष में होने खेल, शिक्षा, विज्ञान के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियो को   स्पोर्ट स्टॉर, विजकिड्, शाईनिंग स्टॉर, गुड़ समैरिटन, यंग-पिकासो, शत फीसदी अटैंडेंस, रामानुजन अवार्ड, यंग आईन्सटाइन अवार्ड सहित स्पैशल अचीवमेंट अवार्ड देकर नवाजा गया।
कार्यक्रम के अंत में कोआर्डीनेटर सीमा दत्ता ने सभी अतिथियो, प्रबंधकीय कमेटी, अभिभावको, अध्यापको सहित विद्यार्थियो का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर डिप्टी प्रिंसिपल मनीश बांगा,सीनियर जीएम कर्नल पियूष बेरी, डीजीएम एडमिन वरिन्द्र मदान, डीजीएम आप्रेशन अनु, हैड मिस्ट्रेस ऋतिका सोनी, कोआर्डीनेटर सीमा दत्ता, कोआर्डीनेटर सोनिया गुलाटी, एजीएम इवेंट एंड एक्टीविटी हीना अरोड़ा सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button