देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन के कामर्स विभाग द्वारा आई.सी.एस.एस.आर द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन के कामर्स विभाग द्वारा आई.सी.एस.एस.आर द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
फिरोजपुर, 23.9.2022: देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन फिरोजपुर शहर, शिक्षा जगत में एक सितारे की भांति चमक रहा है। शैक्षणिक क्षेत्र में अपनी असंख्य उपलब्धियों व उच्च सफलताओं के परिणामस्वरूप यह कॉलेज भारत का सर्वश्रेष्ठ कॉलेज है। कॉलेज चेयरमैन श्रीमान निर्मल सिंह जी ढिल्लो के आर्शीवाद एवं डॉ0 संगीता कार्यकारी प्राचार्या के नेतृृत्व में कॉलेज विभिन्न शैक्षणिक व अकादमिक गतिविधियों में निरंतर संलग्न है। इसी कड़ी तहत दिनांक 22 सिंतबर 2022 को कॉलेज के कामर्स विभाग द्वारा प्ब्ैैत् (आई.एस.एस.आर.) द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय सैमीनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय था -।तवहलं ठींतंज दृ ।द प्दपजपंजपअम जीतवनही थ्पज प्दकपं डवअमउमदज वित ैजतमेे थ्तमम स्पमि । इस एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में देश के विभिन्न क्षेत्रों व शैक्षणिक संस्थाओं से विद्धानों तथा विषय विशेषज्ञों ने भाग लिया। जिनमें मुख्य वक्ता डॉ0 संजय कोशिक, प्रोफेसर यू.बी.एस.ए पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ, डायरेक्टर आई.सी.एस.एस.आर, चेयरपर्सन डॉ0 मोनिका अग्रवाल, प्रोफेसर एंड डायरेक्टर, यू.आई.ए.एम.एस, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ, रिर्सोस पर्सन डॉ0 पंकज माला शर्मा, पूर्व अध्यक्ष, संगीत विभाग, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ, रिर्संोस पर्सन डॉ0 महिन्द्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष, लोक प्रशासन विभाग, कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी, कुरूक्षेत्र, रिर्सोस पर्सन डॉ0 बिमल अंजुम, प्रवक्ता, डी.ए.वी.कॉलेज चंडीगढ़ मुख्य वक्ताओं के रूप में उपस्थित हुए। जिन्होंने सम्बन्धित विषय पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत करते हुए छात्राओं को ज्ञानवर्धक जानकारी दी तथा विचार विमर्श किया। उन्होंने आरोग्य भारत – तनाव मुक्त जीवन के लिए फिट इंडिया मूवमेंट के माध्यम से सम्बन्धों पर विचार प्रक्ट करते हुए उनके विभिन्न पक्षों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए कूदरत के साथ समय बिताना अवश्यक है क्योंकि मानसिक शांति ही हमारे कार्य में ध्यान केंद्रित करने की क्षमता को बढ़ाती है।
उन्होंने डॉ. संगीता, कार्यवाहक प्रिंसीपल प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके डॉ. संगीता ने आए हुए सभी मुख्य मेहमानों व विद्वानों का स्वागत करते हुए कहा कि कॉलेज नारी शिक्षा व नारी उत्थान के लिए वर्षो से अग्रसर है। उन्होंने छात्राओं को समाज में अपना अस्तित्व कायम करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वह शिक्षा के माध्यम से ही समाज में अपना सम्मानीय स्थान हासिल कर सकती हैं।
उल्लेखनीय है कि इस सेमिनार में मंच संचालन का कार्य प्रो. अंजु बाला द्वारा निभाया गया। सेमिनार में कामर्स विभागाध्यक्षा श्रीमती लीना कक्कड़ के साथ विभाग के सभी शिक्षकगण मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त कॉलेज के विभिन्न विभागों से शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कॉलेज चेयरमैन श्रीमान निर्मल सिंह ढिल्लों जी ने इस सफल आयोजन के मौके पर विभाग के सदस्यों को बधाई दी।