फिरोजपुर रेल मंडल में कुल 60 माल गाड़ियों में गेहूं,चावल,आलू को देश के अन्य भागों तक पहुंचाया गया
फिरोजपुर रेल मंडल में कुल 60 माल गाड़ियों में गेहूं,चावल,आलू को देश के अन्य भागों तक पहुंचाया गया
फिरोजपुर, 30.3.2020: मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने बताया की 22 मार्च से 29 मार्च के बीच फिरोजपुर मंडल में कुल 60 माल गाड़ियों में गेहूं,चावल,आलू तथा अन्य सामग्रियों को देश के अन्य भागों तक पहुंचाया गया है | 28 मार्च को नेस्ले कंपनी के आवश्यक खाद्य पदार्थों को पार्सल स्पेशल ट्रेन द्वारा मोगा से चांगसारी (असम) भेजा गया | आज दिनांक 30 मार्च को 11 माल गाड़ियों में मंडल के विभिन्न स्टेशनों से गेहूं और चावल देश के अन्य जगहों तक भेजा जाएगा |
यात्री रेलगाड़ियां अस्थाई तौर पर 14 अप्रैल तक बंद होने के कारण माल गाड़ियां अपनी पूरी स्पीड से चल रही हैं | अतः मंडल रेल प्रबंधक ने लोगों से अपील किया कि वे पटरी पर ना चले तथा इनको पार ना करें | ऐसा करना खतरनाक और कानूनी जुर्म है |
फिरोजपुर मंडल में दूसरे राज्यों से डीजल, पेट्रोल, आयरन अयस्क एवं कंटेनर में अन्य सामग्रियां आ रही है|
मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि आवश्यक ड्यूटी हेतु कंट्रोलर, स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, गार्ड, ट्रैक मैन, डॉक्टर,नर्सिंग स्टाफ तथा अन्य रेलकर्मी कार्य कर रहे हैं | सभी को सैनिटाइजर व मास्क उपलब्ध कराया गया है | बहुत से रेलकर्मी घर से कार्य कर रहे हैं | मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मियों से अपील किया कि जब जरूरत हो तभी घर से बाहर निकले तथा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के पूर्ण लॉक डाउन का पालन करें |