9वें स्थापना दिवस पर दास एंड ब्राऊन स्कूल में अत्याधुनिक सुविधाओ से लैस मदर टैरेसा ब्लॉक का उद्वाटन
9वें स्थापना दिवस पर दास एंड ब्राऊन स्कूल में अत्याधुनिक सुविधाओ से लैस मदर टैरेसा ब्लॉक का उद्वाटन
-स्कूल में हवन यज्ञ का आयोजन, सिविल अस्पताल में जरूरतमंदो को वितरित किया भोजन-
-सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता बोले: विद्यार्थियो को विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करना मुख्य मनोरथ-
फिरोजपुर, 22 सितम्बर, 2021
विश्व के मानचित्र पर सीमवर्ती जिले का नाम रोशन करने वाले दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल के 9वां फाऊंडर दिवस मनाया गया। इस मौके पर स्कूल में मदर टैरेसा ब्लॉक का उद्वाटन किया गया है। कार्यक्रम में डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता ने मुख्यातिथि के रूप से हिस्सा लिया।
प्रिंसिपल राजन सेठी ने बताया कि मदर टैरेसा ब्लॉक कक्षा नौंवी व दसवी के विद्यार्थियो के आधुनिक सुविधाओ से लैस है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी व एयर कंडिशनिंग इस इमारत में विद्यार्थियो को एक छत के नीचे सभी सुविधाए मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस उपलक्ष्य में सुबह स्कूल प्रांगण में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें सभी स्टॉफ सदस्यो ने विश्व शांति की कामना को लेकर आहूतिया डाली । उसके पश्चात सिविल अस्पताल में बीमार व जरूरतमंदो के लिए भोजन वितरण किया।
सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता ने कहा कि उनका मुख्य मनोरथ सीमावर्ती जिले के विद्यार्थियो को विश्व स्तरीय शिक्षा मुहैया करवाना है, ताकि यहां से शिक्षा हासिल करने वाले विद्यार्थी जीवन में उच्च मुकाम को हासिल कर सके। उन्होंने कहा कि स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियो के सर्वपक्षीय विकास पर बल दिया जा रहा है।
वीपी एडमिन डा. सैलिन ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में पिछलें 75 वर्षो से अग्रणिय डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा अंर्तराष्ट्रीय हिन्द-पाक सीमा के साथ सटे जिले में वर्ष 2013 में समूह के फाऊंडर श्री एम.आर. दास की याद में दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल की स्थापना की गई जोकि आज पूरे भारत वर्ष के टॉप 10 एमरजिंग हाई पोटैंशियल स्कूल्स में से एक बन गया है। मात्र 9 वर्ष के अंतराल में दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में ना केवल राज्य भर में, पूरे देश में अपितु अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान बना नए कीर्तिमान स्थापित किए है। विश्व विख्यात माइक्रोसॉफ्ट डैवेल्पमेंट कंपनी द्वारा भी दास एंड ब्राऊन को शोकेस स्कूल घोषित किया है। यह सम्मान पाने वाले दास एंड ब्राऊन स्कूल ने भारत के चुनिंदा स्कूलों में अपनी जगह बनाकर फिरोजपुर का विश्व भर में नाम रोशन किया है।
स्कूल द्वारा शिक्षा में तकनीक तथा आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस के प्रयोग पर काफी जोर दिया गया है, जिसके चलते स्कूल द्वारा तीन वर्ष पहले माइक्रोसॉफ्ट एक्सपॉयर स्कूल प्रोग्राम आरम्भ किया गया था। अब ना सिर्फ विद्यार्थी बल्कि शिक्षक भी इस प्रोग्राम का लाभ उठाकर माइक्रोसॉफ्ट सर्टीफाइड ट्रेनर घोषित किए गए है। स्कूल में आर्टीफिशयल इंटेलीजेंस, वलच्यूयल रिएलिटी, डिजाइन थिंकिंग, रोबोटिक्स पर विशेष बल दिया जा रहा हे।
इस अवसर पर डिप्टी प्रिंसिपल अनूप शर्मा, डिप्टी डॉयरैक्टर एडमिन व प्रोजैक्ट मनजीत सिंह ढिल्लो, एवीपी ओप्स नवनीत कौर, रूपाली रतरा, तनु जिंदल, एक्टिीविटी कोआर्डीनेटर गुरिन्द्र कौर, सहित अन्य उपस्थित थे।