76वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मयंक फाउंडेशन ने देव समाज कॉलेज के साथ किया पौधारोपण
76वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मयंक फाउंडेशन ने देव समाज कॉलेज के साथ किया पौधारोपण
फिरोजपुर 16अगस्त, 2022: आज़ादी के अमृत महोत्सव को समर्पित 76वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर प्रिंसिपल डॉ संगीता शर्मा के नेतृत्व में मयंक फाउंडेशन द्वारा देव समाज कॉलेज के प्रांगण में वन विभाग के सहयोग से एक विशेष पौधारोपण कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुलमोहर, कनेर , हबीसकस, बोतल ब्रश , नीम व जामुन के 75 पौधे रोपित किए गए।
इस अवसर पर मयंक फ़ाउंडेशन से सचिव राकेश कुमार, , प्रिंसिपल संजीव टंडन ,अश्विनी शर्मा, डॉ. गजल प्रीत सिंह, डॉ तेजीत सिंह , अरून कुमार , योगेश हांडा, अर्नीश मोंगा, दिनेश चौहान व दीपक शर्मा और कॉलेज के प्राध्यापक उपस्थित थे।
डॉ संगीता शर्मा ने पौधारोपण के लाभों के बारे में सामान्य जागरूकता को बढ़ावा देने और प्रदूषण मुक्त हरित पर्यावरण को बढ़ाने में मयंक फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने धरती मां को बचाने के लिए मयंक फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई हरित पहल “इच वन प्लांट वन” का विशेष रूप से उल्लेख किया।