7वीं ओपन इंटरनैशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में डीसीएम इंटरनैशनल के करण सिंह ने जीते गोल्ड व ब्राऊंज मैडल
7वीं ओपन इंटरनैशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में डीसीएम इंटरनैशनल के करण सिंह ने जीते गोल्ड व ब्राऊंज मैडल
फिरोजपुर, 11 जुलाई, 2024: गोवा में आयोजित तीन दिवसीय 7वीं ओपन इंटरनैशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल के विद्यार्थी ने गोल्ड व ब्राऊंज मैडल जीतकर पूरे राज्य सहित जिले व स्कूल का नाम रोशन किया है।
प्रिंसिपल अनुराधा चंदेल ने बताया कि बाहरवी कक्षा के विद्यार्थी करण सिंह जोकि नॉन मैडिकल का विद्यार्थी है ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। उसके द्वारा अंडर-19 और 65 किलो वेट डिविजन में हिस्सा लिया गया था। उन्होंने बताया कि इस खेल में 9 देशो जिनमें नेपाल, बंगलादेश सहित अन्य स्थानो की टीमे भी आई थी।
उसी तरह पूमसे श्रेणी में करण सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्राऊंज मैडल पर कब्जा जमाया है। उन्होंने बताया कि इस श्रेणी में 6 देशो के खिलाडिय़ो की टीम ने हिस्सा लिया। करण ङ्क्षसह ने अपनी खेल स्किल्स का शानदार प्रदर्शन किया है और उन्हें पछाडक़र जीत हासिल की है।
खेल अधिकारी किशोर ङ्क्षसह ने बताया कि स्कूल में विद्यार्थियो को पढ़ाई के साथ-साथ खेलो की तरफ भी प्रेरित किया जाता है और खेलो के माध्यम से हीं खिलाड़ी का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है।
विद्यार्थी करण सिंह की सफलता पर प्रिंसिपल अनुराधा चंदेल, जनरल मैनेजर मनरीत सिंह, हैड मिस्टे्रस अर्चना, एक्टिविटी कोआर्डीनेटर कविता ने शुभकामनाए देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।