69वे स्वातंत्र्य दिन के इस अवसर पर स्वयं से प्रश्न करेंए क्या आप स्वतंत्र हैं
69वे स्वातंत्र्य दिन के इस अवसर पर स्वयं से प्रश्न करेंए क्या आप स्वतंत्र हैंघ् स्वतंत्रता होती क्या हैघ् क्या केवल लाल किले पर तिरंगा लहराना स्वतंत्रता हैघ् या केवल अपनेआप को भारतीय कहना ही स्वतंत्रता हैघ्
हाँण्ण् आज से ६९ वर्ष पूर्वए जिन्होंने हमारे देश को अत्याचारी विदेशी शासन से आज़ादी दिलाने हेतु अपना जीवन न्योछावर कर दियाए उनके लिए स्वतंत्रता का सही अर्थ यही थाद्य परंतु जहाँ तक आपका सवाल हैए आप पर अभी भी राज्य किया जा रहा हैए फर्क सिर्फ इतना है कि शासक का रूप बदल गया हैद्य आज के दौर में शासक लोग नहींए शक्ति हैद्य जिस इंसान के पास शक्ति होती हैए वह अपने नीजी लाभ हेतु उन शक्तियों का प्रयोग करता हैद्य तथा जो उस शक्तिशाली इंसान के दबाव के अधीन हो जाते हैंए वे भी अपने नीजी स्वार्थ के सुरक्षा हेतु ही ये करते हैंद्य ज़रा सोचियेए अगर अशफाकुल्लाह खानए भगत सिंग या रानी लक्ष्मीबाई ने देश के सुख की अपेक्षा अपने खुद के घर के सुखों को चुना होताए तो क्या वे स्वतंत्र हो पातेघ्
सृष्टि के साथ एकरूप होना ही वास्तव में स्वतंत्रता हैद्य जैसे ही आप एक से दो हो जाते हैंए तो आप बंध जाते हैंद्य आज आपकी संख्या एक या दो नहीं बल्किए कई अरबों में हैंद्य दुनिया में कम से कम पाँच हज़ार भिन्न सम्प्रदाय हैं और उन सम्प्रदायों के भीतर भी हर सदस्य की सोच दूसरे की अपेक्षा भिन्न होती है जिसके कारण वे आपस में भी भिड़ते रहते हैंद्य आज के ज़माने मेंए जब आपके पड़ोसी के घर में चोरी हो रही होती है तो आप अपने घर के दरवाज़े बंद कर देते हैंद्य आप दुःख.दर्द से व्यथित पशु के रुदन को अनसुना कर देते हैंद्य आप धरती माँ के दर्द को अनदेखा कर देते हैंद्य यहाँ तक कि आप उन लोगों से या चीज़ों भी प्रेम नहीं करते जो आपके सबसे करीब होती हैंद्य आप केवल खुद से प्रेम करते हैंद्य आप बस दूसरों पर कब्ज़ा करकेए उनपर अपने आनंद व समाधान के लिए राज करने की इच्छा रखते हैंद्य आप सदैव इस डर से त्रस्त रहते हैं कि अगर आप किसी और के लिए कुछ करेंगे तो आपको आपके नीजी लाभ को त्यागना पड़ेगाद्य यही डर आपको आपकी स्वतंत्रता का उचित उपयोग नहीं करने देताद्य और इस डर की असली वजह यही है कि आपने आपके नीजी लाभ को सृष्टि के हित से पृथक कर दिया हैद्य आपने स्वयं के चारों तरफ दीवारें बना दी हैंद्यइसी कारण आप स्वतंत्र नहीं हैंए आप इन दीवारों के भीतर कैद हैंद्य
सृष्टि से प्रेम करना ही हर इंसान का धर्म होता हैद्य दुनिया के सारे सम्प्रदाय केवल किसी एक इंसान या सम्प्रदाय या संस्था की सेवा करने के लिए नहीं बल्कि पूरी सृष्टि की सेवा करने और दान करने को महत्त्व देते हैंद्यधर्म का योग्य अर्थ केवल विशिष्ट पद्धति के परिवेश में कुछ विशिष्ट शास्त्रविधि करना नहीं होताद्य आप वो सारे शास्त्रविधि इसलिए नहीं करते क्योंकि आप धार्मिक हैं बल्कि इसलिए करते हैं क्योंकि आप भयभीत हैं और इस औपचारिक दिखावे से अपनेआप को ही आश्वस्त करते रहते हैंद्य ऐसा करके आप केवल खुद को ही बेवकूफ बना रहे हैंए क्योंकि ईश्वर को तो आप बेवकूफ नहीं बना सकतेद्य आप जो कुछ भी जमा कर रहें हैंए जिस सब पर आप शासन करना चाहते हैंए वह सब क्षणभंगुर हैद्य यहाँ तक कि आपका शरीर भी शाश्वत नहीं हैए और एक दिन उसका मिटना भी निश्चित हैद्य जब आपका शरीर छोड़ने का वक्त आएगाए तो यह डर आपको स्वतंत्र होने नहीं देगाए बल्कि वह आपको एक और जन्म से बाँध देगाए एक और शरीर से बाँध देगाद्य
इस डर को पराभूत कर स्वतंत्र होने के लिए केवल धर्म का पालन यह एकमात्र मार्ग हैद्य दुनिया के सारे सम्प्रदाय एक निराकार ईश्वर के विषय में ही ज्ञान देते हैंद्य जब वह ईश्वर एक ही हैए तो उस एक ईश्वर का विचार भिन्न कैसे हो सकता हैघ् आपकी सोच आपके पड़ोसी सेए या फिर रास्ते पर भटक रहे श्वान से भिन्न कैसे हो सकती हैघ् सृष्टि से प्रेम करियेए खुद को सीमित न करेंद्य इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर परए स्वयं की सोच से मुक्ति पाने हेतुए कुछ समय निकालेंद्य