26 एकड़ भूमि के विवाद को लेकर दो किसान यूनियने आमने-सामने, मामला कोर्ट में विचाराधीन
फिरोजपुर,11-5-2018: विक्रमदित्या शर्मा/मनीश बावा।
गांव झोक हरिहर में 26 एकड़ भूमि को लेकर किसान परिवार की दो महिलाओं द्वारा अनशन करने के बाद उनके खिलाफ बार्डर संघर्ष कमेटी सहित विभिन्न यूनियनो द्वारा जिला प्रबंधकीय कम्पलैक्स के बाहर पक्का धरना लगा दिया गया है। इस पूरे एपिसोड़ में दो किसान यूनियने आमने-सामने हो गई है। कमेटी पदाधिकारी हंसा सिंह ने कहा कि उक्त परिवार का साथ दे रही किसान यूनियन राजनैतिक साजिश के तहत कांग्रेस के विधायक परमिन्द्र सिंह पिंकी और उनके साले बिट्टू सांघा को बदनाम करना चाहती है, जबकि इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होनें कहा कि उक्त लोग धरना व अनशन करके प्रशासन पर दबाव बनाकर भूमि पर खुद काबिज होना चाहते है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
किसान नेताओ ने कहा कि यह भूमि रणजीत सिंह और बलकार सिंह के नाम है और सभी कागजात उन्हीं के पास है। उन्होनें चेतावनी दी है कि 16 जून को अगर प्रशासन ने भूमि पर लगी धारा 145 नहीं हटाई तो उनके द्वारा भी अनशन किया जाएगा।
क्या है मामला
जिला हैडक्वार्टर से मात्र 11 किलोमीटर की दूर पर स्थित गांव झोक में 26 एकड़ भूमि पर जब्री कब्जा करने के आरोप के तहत कुछ लोगों ने विधायक पर आरोप लगाकर डीसी कार्यालय के बाहर धरना लगाने के अलावा रोड़ जाम भी किया था। उक्त मामला कोर्ट में विचाराधीन होनें के बावजूद प्रशासन द्वारा भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। वहीं विधायक व उनके साले ने अपने ऊपर लगे आरोपो को निराधार बताया है।