Ferozepur News
21 दिनो में 3.74 लाख हनुमान चालीसा के हुए पाठ, अंतिम दिन मन्दिर में मां बगलामुखी, हनुमान जी और भैरो बाबा की प्रतिमाओ की स्थापना
-लोग बोले: पाठ के दौरान अनेको श्रद्धालूओ की हुई मनोकामनाए पूरी, हजारो लोगो ने हवन यज्ञ में डाली आहूतियां-
21 दिनो में 3.74 लाख हनुमान चालीसा के हुए पाठ, अंतिम दिन मन्दिर में मां बगलामुखी, हनुमान जी और भैरो बाबा की प्रतिमाओ की स्थापना
-लोग बोले: पाठ के दौरान अनेको श्रद्धालूओ की हुई मनोकामनाए पूरी, हजारो लोगो ने हवन यज्ञ में डाली आहूतियां-
फिरोजपुर, 26.5.2023:
छावनी के राम बाग रोड़ स्थित प्राचीन श्री राधा-कृष्ण मन्दिर में 21 दिवसीय हनुमान चालीसा पाठ में श्रद्धालूओ ने 3.74 लाख हनुमान चालीसा पढक़र शहीदो के शहर की धरां पर इतिहास रचा दिया। पाठ के अंतिम दिन मूर्ति स्थापना और समापन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें हजारो की संख्या में श्रद्धालूओ ने हवन यज्ञ में आहूतिया डाली।
मन्दिर के संस्थापक एडवोकेट योगेश गुप्ता ने बताया कि मन्दिर में माता बगलामुखी, हनुमान जी और भैरो बाबा की प्रतिमाएं स्थापित की गई है, जिसमें पांच दिन तक निरंतर पूजा चलती रही। उन्होंने बताया मूर्ति स्थापना में यजमान बनने की भूमिका डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता, हनुमान भक्त राहुल बजाज, उद्योगपति रमन गर्ग, भजन सम्राट धर्मपाल बांसल, नायब तहसीलदार विजय बहल, रैडक्रास सैक्रेटरी अशोक बहल सहित अन्य ने अदा की।
कार्यक्रम में यूपी भाजपा के उपाध्यक्ष व पंजाब के पूर्व संगठन मंत्री दिनेश कुमार, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सूरज कुमार, पूर्व विधायक सुखपाल सिंह नन्नू, सीमा सुरक्षा बल के कमांडैंट एस. सोनकर, कैंटोनमेंट बोर्ड सीईओ प्रोमिला जयसवाल सहित अन्य विशेष रूप से उपस्थित हुए।
संभाल कमेटी के प्रधान सुशील गुप्ता ने बताया कि सभी भक्तो के सहयोग से मात्र सवा लाख हनुमान चालीसा 21 दिन में करने का लक्ष्य धारण किया था, लेकिन बच्चो, युवाओ, महिलाओ, बुजुर्गो में इतना उत्साह दिखा कि आंकड़ा 3.74 लाख तक पहुंच गया। उन्होंने बताय कि इस दौरान अनेको श्रद्धालूओ की मन्नते पूरी हुई और मन्दिर में लोग हनुमान जी को नारियल भेंट कर अपनी मनोकामनाएं ूमांग रहे है। जनता द्वारा हनुमान जी को – राम बाग रोड़ वाले इच्छापूर्ण हनुुमान जी- का नाम दिया गया है।
मन्दिर प्रांगण में मूर्तियो की प्राण प्रतिष्ठा व स्थापना के पश्चात हनुमान चालीसा का सामूहिक हवन यज्ञ हुआ, जिसमें सभी ने अपनी इच्छाएं मांगते हुए आहूतिया डाली। पूरी छावनी हनुमान जी के जयाकरो से गूंज उठी। मन्दिर में अटूट भंडारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सुनील जैन, इंद्र प्रकाश गुप्ता, दीपक, रवि, विकास गुप्ता, संदीप लक्की, मन्नू, अशोक गुप्ता, अशोक पुरी, उदय प्रकाश, निर्मलजीत अरोड़ा, प्रदीप कुमार, रोबिन, अरूण, संजय, सूरज मेहत्ता, मनमोहन गुप्ता, विनीत, रजनीश शर्मा, राजेश, मोनिका गाबा, शोभा, टिंकू जैन सहित अन्य उपस्थित थे।