Ferozepur News
फिरोज़पुर सिटी रेलवे स्टेशन पार्क से वृक्ष काट कर चोरी हुए, रेलवे प्रशासन कोई कर्मचारी तैनात करे
प्रोग्रेसिव फैडरेशन फॉर दी ब्लाइंड पंजाब शाखा पंजाब शाखा के महासचिव अनिल गुप्ता ने गहरी चिंता जताई
फिरोज़पुर सिटी रेलवे स्टेशन पार्क से वृक्ष काट कर चोरी हुए, रेलवे प्रशासन कोई कर्मचारी तैनात करे
प्रोग्रेसिव फैडरेशन फॉर दी ब्लाइंड पंजाब शाखा पंजाब शाखा के महासचिव अनिल गुप्ता ने गहरी चिंता जताई
फिरोजपुर, 2.8.2022: एक तरफ सारी दुनिया में पर्यावरण को बचाने के लिए घुहार लगाई जा रही है और दूसरी तरफ कुछ शरारती तत्व, पर्यावरण का संतुलन बिगाड़ने में लगें हुए हैं। इस ही एक मामला, फिरोज़पुर शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर रेलवे की जगह पर बना पार्क, जिस को, अवतार सिंह, रिटायर्ड खज़ाना अफसर ने अपने तन व धन से हर भरा करने और उस की संभाल का प्रण लिया पर पिछले दिन वहां से बच्चों की तरह पाले हुए कुछ लोग, वृक्षों को उखाड़ कर ले गए।
प्रोग्रेसिव फैडरेशन फॉर दी ब्लाइंड पंजाब शाखा के महासचिव अनिल गुप्ता ने सोमवार को गहरी चिंता जताते हुए कहा कि फिरोजपुर शहर में बने बाग-बगीचों में से पौधों के माफियों द्वारा कीमती पौधे चोरी किए जाते हैं तथा फिर लकड़ी की तस्करी की जाती है । जिक्रयोग है कि फिरोजपुर शहर के रेलवे स्टेशन के पास जहाँ कूड़े – कर्कट के बड़े अंबार दिखाई देते थे, उसी जगह को शहर के जिम्मेदार नागरिकों द्वारा साफ – सुथरा बना कर एक अच्छे सैर करने के स्थान में बदल दिया गया है । यह जगह रेलवे प्रशासन के अंतर्गत है । लोगों द्वारा सुबह – शाम इस जगह पर पहुँचकर अपने मन और स्वास्थ्य को तरोताजा किया जाता है । यह जगह लोगों के स्वाथ्य के लिए वरदान साबित हुई है । पिछले कुछ दिनों से इस बगीचे में से टाहली, शीशम, सागवान जैसे कीमती वृक्ष चोरी हो चुके हैं जो कि बहुत ही निंदनीय है । पौधों की चोरी की घटनाएं अन्य क्षेत्रों में भी आए दिन देखने को मिल रही है ।
इस पर श्री गुप्ता ने रेलवे प्रशासन को विनती करते हुए कहा कि लोगों द्वारा यह जो हरियाली भरा वातावरण रेलवे स्टेशन के इर्द – गिर्द बनाया गया है इसको बरकरार रखने के लिए रेलवे प्रशासन को भी उनका साथ देना होगा । बगीचे की रखवाली के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा कर्मचारी तैनात किए जाने चाहिए ताकि पौधे चोरी करने वाले माफियों को पकड़ा जा सके ।