फिरोजपुर फाउंडेशन लंगर सेवा दोबारा रिफ्लेक्टर बेल्ट वितरण अभियान शुरू किया
फिरोजपुर फाउंडेशन लंगर सेवा दोबारा रिफ्लेक्टर बेल्ट वितरण अभियान शुरू किया
फिरोजपुर. 2.1.2022: समाज सेवा में अग्रणीया व पिछले अढ़ाई वर्षों से सीमावर्ती जिले में सुबह- शाम लंगर वितरित करने वाली फिरोजपुर फाउंडेशन लंगर सेवा दोबारा बढ़ते धुंध के प्रभाव को देखते हुए रिफ्लेक्टर बेल्ट वितरण अभियान शुरू किया गया है।
फाउंडेशन के संस्थापक शैलेंद्र शैली ने बताया कि बढ़ते कोहरे को देखते हुए उनकी संस्था ने सुबह के वक्त साइकल, रिक्शा, तांगे पर जाने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए उन्हें रिफ्लेक्टर बेल्ट पहनाई जा रही है ताकि हादसों से बचाया जा सके।
शैली ने कहा कि अक्सर देखने में आया है कि धुंध के दिनों में सामने से आ रहा कोई व्यक्ति ना दिखने के कारण सड़क दुर्घटनाएं अधिक हो जाती है और कई लोग हादसों का शिकार हो जाते हैं। उनकी संस्था द्वारा हादसों को रोकने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
उनके द्वारा 500 से ज्यादा लोगों को यह बेल्ट वितरित की जाएगी। संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यो की शहर के गणमान्यों ने सराहना की है। इस अवसर पर जिम्मी कक्कड़, सोनू अरोड़ा, अमन, राहुल ओबराय, विक्की, तरुण चानना, कुणाल सेठी सहित अन्य उपस्थित थे।