हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जयघोष से गूंजा डीसी मॉडल स्कूल
हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जयघोष से गूंजा डीसी मॉडल स्कूल
-प्रिंसिपल याचना चावला ने विद्यार्थियो को कृष्ण जन्म और लीलाओ से किया प्रेरित-
फिरोजपुर, 6 सितम्बर, 2023
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में बाल कृष्ण लीलाओ का आयोजन किया गया। जिसमें नन्ने-मुन्ने बच्चे अपने घरो से भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप और राधा बनकर आए। स्कूल में विधिवत पूजा के दौरान भगवान कृष्ण का पालना झुलाया गया, जिसके बाद बच्चो द्वारा कृष्ण लीला पर नाटक पेश कर सभी को मित्रो के बीच में प्यार से रहने सहित सच्चाई के मार्ग पर चलने का संदेश दिया गया। पूरा स्कूल हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जयघोष से गंूज उठा।
प्रिंसिपल याचना चावला द्वारा बच्चो को भगवान कृष्ण के जन्म और जीवन से सम्बन्धित लीलाओ की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण का जन्म मथुरा में कंस की जेल में देवकी के गर्भ से हुआ था। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने बाल्यावस्था में अनेको लीलाओ के माध्यम से सभी को हैरान कर दिया था। प्रिंसिपल ने कहा कि श्री कृष्ण गाय प्रेमी थी और हमेशा माक्खन मिश्री खाने में ध्यान देते थे। उन्होंने कहा कि हम सभी को फास्टफूड खाने की बजाय इस आयु में दूध, दही के सेवन पर ध्यान देना चाहिए ताकि हम शारीरिक रूप से भी तंदरूस्त हो और हमारा दिगाम भी पढने में तेज चले।
डिप्टी प्रिंसिपल मनीश बांगा ने सभी को जन्माष्टमी की बधाई दी और उनकी मटकी फोडऩे और माक्खन चोरी की लीलाओ पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर डिप्टी प्रिंसिपल मनीश बांगा, हैड मिस्ट्रेस ऋतिका सोनी, एवीपी एलीमैंट्री प्रीति सेठी, एवीपी ऋचा त्यागी, कोआर्डीनेटर प्रियंका, सीमा दत्ता, नीरू शर्मा, वीपी आप्रेशन अनु शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।