हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य हेतु, रेलगाडियों के निर्धारित प्लेटफॉर्म में परिवर्तन
हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य हेतु, रेलगाडियों के निर्धारित प्लेटफॉर्म में परिवर्तन
नई दिल्ली, 24.08.2022: हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य हेतु ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रेलगाडि़यां रदद्/मार्ग में रोककर चलाना/रेलगाडियों के निर्धारित प्लेटफॉर्म में परिवर्तन
सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य हेतु गर्डर रखने का कार्य किया जायेगा । परिणामस्वरूप विभिन्न अवधि के ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण निम्नलिखित रेलगाडि़यॉं अस्थाई रूप से प्रभावित रहेंगी:-
रेलगाडि़यॉं रदद्
दिनॉंक 28.08.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 04914 दिल्ली जं0-पलवल, 04913 पलवल-ग़ाजि़याबाद, 04960 शकूरबस्ती-बल्लभगढ़ तथा 04915 बल्लभगढ़-शकूरबस्ती स्पेशल रेलगाडि़यां रदद् रहेंगी ।
रेलगाडि़यों को मार्ग में रोककर चलाना:-
दिनॉंक 26.08.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12779 वास्को–डे-गामा-हज़रत निज़ामुद्दीन गोआ एक्सप्रेस को मार्ग में 35 मिनट जबकि दिनॉंक 27.08.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12447 मानिकपुर-हज़रत निज़ामुद्दीन उत्तर सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस को मार्ग में 90 मिनट रोककर चलाया जायेगा ।
रेलगाडि़यों के निर्धारित प्लेटफॉर्मों में परिवर्तन:-
दिनॉंक 26.08.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 11057 सीएसएमटी (मुम्बई)-अमृतसर दादर एक्सप्रेस को प्लेटफार्म 06 से पास किया जायेगा ।
दिनॉंक 27.08.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12919 अम्बेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा मालवा एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म 06 से निकाला जायेगा ।
दिनॉंक 28.08.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12618 हज़रत निज़ामुद्दीन एर्नाकुलम एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म 05 से जबकि 12432 हज़रत निज़ामुद्दीन –तिरूवंतपुरम राजधानी एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म 07 से प्रस्थान किया जायेगा ।
——————-
उत्तर रेलवे प्रेस विज्ञप्ति-2.
लुधियाना-फि़रोजपुर सेक्शन पर ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण
रेलगाड़ी रदद्/रेलगाड़ी को मार्ग में रोककर चलाना
सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि उत्तर रेलवे के फि़रोजपुर मण्डल के लुधियाना-फि़रोजपुर सेक्शन पर लुधियाना-बद्दोवाल स्टेशनों के बीच रोड अंडर ब्रिज के लिए गर्डर स्थापित करने हेतु दिनॉंक 29.08.2022 को सबह 08.40 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक 03.50 घण्टे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा । परिणामस्वरूप निम्नलिखित रेलगाडि़यॉं अस्थाई रूप से प्रभावित रहेंगी:-
रेलगाड़ी रदद्
दिनॉंक 29.08.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 04997/04998 लुधियाना-फि़रोजपुर-लुधियाना स्पेशल रदद् रहेगी ।
रेलगाड़ी को मार्ग में रोककर चलाना
दिनॉंक 29.08.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 06982 फि़रोजपुर-लुधियाना स्पेशल को मार्ग में 45 मिनट रोककर चलाया जायेगा ।
………..
उत्तर रेलवे प्रेस विज्ञप्ति-3.
लखनऊ मण्डल पर ट्रैफिक बलॉक के कारण रेलगाडि़यॉं आंशिक रूप से रदद्/मार्ग में रोककर चलाना/समय पुर्ननिर्धारित
सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि लखनऊ मण्डल के ओंरिहार-सादत स्टेशनों के बीच पुल संख्या-132 के गर्डर बदलने के कार्य हेतु दिनॉंक 28.08.2022 को अपराह्न 10.00 बजे से दोपहर 03.30 बजे तक 05.30 घण्टे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा । परिणामस्वरूप निम्नलिखित रेलगाडि़यॉं अस्थाई रूप से प्रभावित रहेंगी:-
रेलगाडि़यों की गंतव्य से पहले यात्रा समाप्त/यात्रा प्रारम्भ (रेलगाडियॉं आंशिक रूप से रदद्)
दिनॉंक 28.08.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 05138/05137 प्रयागराज रामबाग-मऊ-प्रयागराज रामबाग अपनी यात्रा ओंरिहार पर समाप्त करेगी । वापसी दिशा में अपनी यात्रा ओंरिहार से प्रारम्भ करेगी । यह रेलगाड़ी ओंरिहार-मऊ के बीच आंशिक रूप से रदद् रहेगी ।
दिनॉंक 27.08.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस अपनी यात्रा मऊ पर समाप्त करेगी । परिणामस्वरूप दिनॉंक 28.08.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ कृषक एक्सप्रेस अपनी यात्रा मऊ से प्रारम्भ करेगी । यह रेलगाड़ी मऊ-वाराणसी के बीच आंशिक रूप से रदद् रहेगी ।
रेलगाड़ी का समय पुर्ननिर्धारित
दिनॉंक 28.08.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 210 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी ।
रेलगाडि़यों को मार्गमें रोककर चलाना
दिनॉंक 28.08.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी तथा 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल लिच्छवी एक्सप्रेस को मार्ग में 90 मिनट रोककर चलाया जायेगा ।
दिनॉंक 27.08.2022 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस को मार्ग में 90 मिनट रोककर चलाया जायेगा ।