Ferozepur News

स्व. मदन लाल गगनेजा की स्मृति में निशुल्क ब्लड शूगर, कोलैस्ट्राल व यूरिक एसिड जांच कैंप 13 नवंबर को 

सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा अब तक लगाए जा चुके हैं 69 कैंप
फाजिल्का 11 नवंबर: सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा अपने पूर्व सक्रिय सदस्य स्व. मदन लाल गगनेजा की प्रथम पुण्यास्मृति के अवसर पर को निशुल्क ब्लड शूगर, कोलैस्ट्राल व यूरिक एसिड जांच कैंप लगाया जा रहा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए सोसायटी के अध्यक्ष शशिकांत व महासचिव कंवल चराया ने बताया कि यह कैंप सोसायटी के कार्यालय लाला सुनाम राये मैमोरियल वेलफेयर सैंटर सामने सिविल अस्पताल फाजिल्का में 13 नवंबर सोमवार को प्रात: 6:30 से 8:30 बजे तक लगाया जाएगा। यह कैंप स्व. मदन लाल गगनेजा की धर्मपत्नी वीना गगनेजा व उनके सपुत्रों पवन गगनेजा, राजन गगनेजा व रमन गगनेजा व सपुत्री अनमोल रानी  के सहयोग से लगाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष श्री गगनेजा का स्वर्गवास होने पर उनके नेत्रदान भी किए गए थे व उनका नेत्रदान क्रमाक 306 है। इस कैंप में रोगियों को मधुमेह से बचने के उपाय के बारे में प्रिंटेड ब्राऊशर द्वारा जानकारी भी दी जाएगी व रोगियों का ब्लड प्रैशर भी निशुल्क चेक किया जाएगा। सोसायटी द्वारा लगाया जा रहा यह 70वां कैंप हैं। इन कैंपों में अब तक 12 हजार 500 से अधिक लोग अपना ब्लड शूगर चेकअप करवा चुके हैं। उन्होंने अपील की कि मधुमेह व रक्त से संबंधित अन्य रोगी इस कैंप का लाभ उठाएं। इसके अतिरिक्त सोसायटी द्वारा शुरू किए गए नेत्रदान के प्रकल्प को भरपूर सहयोग मिल रहा है जिसके चलते अब तक 355 नेत्रदान करवाए जा चुके हैं जिससे 710 दृष्टिहीन लोगों को ज्योति लौटाई जा चुकी है। नेत्रदान प्रोजैक्ट प्रभारी रवि जुनेजा तथा कोषाध्यक्ष नरेश मित्तल ने बताया कि सोसायटी द्वारा कोर्नियां बलाइंडनेस से पीडि़त रोगियों की कोर्नियां ट्रांस्प्लाट की निशुल्क व्यवस्था भी की गई है। ऐसे नेत्रहीन सोसायटी के किसी भी सदस्य के साथ किसी भी समय संपंर्क करके अपना कोर्नियां ट्रांस्प्लांट करवा सकते हैं उसका सारा खर्च सोसायटी द्वारा वहन किया जाएगा। 
———

Related Articles

Back to top button