स्वदेशी जागरण मंच द्वारा दत्तोपंत ठेंगड़ी के जन्मदिवस पर विचार गोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन
स्वदेशी जागरण मंच द्वारा दत्तोपंत ठेंगड़ी के जन्मदिवस पर विचार गोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन
-युवाओ को आत्मनिर्भर बनने तथा स्टार्टअप शुरू कर खुद का कारोबार शुरू कर अन्य को रोजगार देने की प्रेरणा दी-
-जिले के पांच उद्यमियो का हुआ सम्मान, सतलुज प्रैस कल्ब में कार्यक्रम का आयोजन-
फिरोजपुर, 10-11-2024:
युवाओ को आत्मनिर्भर बनने तथा उन्हें स्टार्टअप शुरू करने की प्रेरणा देने के उद्देश्य से स्वदेशी जागरण मंच तथा सतलुज प्रैस कल्ब द्वारा संयुक्त रूप से विचार गोष्ठी तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के पांच उद्यमियो का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में स्वदेशी की लहर जगाने वाले दत्तोपंत ठेंगड़ी के जन्मदिवस पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम में जिला परिवार प्रबोधन प्रमुख व अध्यापक अक्षय रामपाल ने मुख्या वक्ता के तौर पर हिस्सा लिया, जबकि कल्ब के चैयरमेन विजय शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जतिन्द्र सिंह धालीवाल ने सभी अतिथियो को कार्यक्रम के बारे में परिचित करवाने के अलावा सभी का स्वागत किया और स्वदेशी सामान के इस्तेमाल करने पर अपने विचार रखे।
सम्बोधित करते हुए अक्षय रामपाल ने कहा कि बेशक देश 1947 में अंग्रेजो की गुलामी से आजाद हो गया था, लेकिन विदेशी कम्पनियो ने भारत की अर्थव्यवस्था पर ऐसा कब्जा कर लिया था कि अनेको कंपनियो ने बड़े ब्रांड शुरू करके अपने पैर पसार लिए थे। उन्होंने कहा कि ऐसे में स्वदेश की लहर चलाना समय की बड़ी मांग थी। उन्होंने बताया कि अब देश में सबसे ज्यादा संख्या युवाओ की है और युवा वर्ग देश मेंं स्वदेश की क्रांति लाने में अहम योगदान अदा कर सकता है। उन्होंने कहा कि युवाओ को चाहिए कि वह पढ़ लिखकर नौकरी लेने की बजाय खुद के आइडिया से स्टार्टअप तेयार करके लोगो को रोजगार देने वाला बने।
चैयरमेन विजय शर्मा ने कहा कि युवा शक्ति को चाहिए कि वह केन्द्र सरकार की योजनाओ का लाभ लेकर खुद का बिजनैस शुरू करने पर यान दे तथा देश की तरक्की में अपना योगदान डाले। उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम करवाने से अन्य लोगो को भी प्रेरणा मिलेगी।
गोष्ठी में राहुल अरोड़ा ने भी अपने विचार रखे।
इनका हुआ सम्मान
लक्की तंवर ने बताया कि कार्यक्रम में सिंगला डीजे के मालिक गोपाल सिंगला, रामू पूरी वाला की तीसरी पीढ़ी प्रफुल्ल गुप्ता, आन्नद टेस्ट ड्राईवर के राहुल अरोड़ा, रॉयल थ्रैशर के मालिक दीदार ङ्क्षसंह गिल्ल, जॉन डीयर के मालिक गुरबख्श ङ्क्षसह का सम्मान किया गया। उन्होंने बताया कि गोपाल सिंगला ने ग्रेजुएशन करने के बाद सीमावर्ती जिले में रहते हुए राष्ट्र स्तर पर डीजे तथा इवेंट प्लॉनर का काम शुरू कर 150 से ज्यादा युवाओ को रोजगार दिया। उसी तरह जिले की मशहूर रामूवाला की तीसरी पीढ़ी ने पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद भी अपने विरासती काम को नहीं छोड़ा और काम को बढ़ाकर जिले के उत्थान तथा लोकल व्यवसाय को बढ़ावा दे रहे है। अंडर ग्रेजुएट राहुल अरोड़ा ने 22 महिलाओ को रोजगार देने के अलावा खुद का स्टार्टअप शुरू किया। दीदार सिंह गिल्ल ने थ्रैशर के कार्य में जिले में 100 लोगो को रोजगार देने के अलावा गुरबख्श सिंह ने ग्राऊंड जीरो से काम करते हुए गांव में 55 लोगो को रोजगार के साधन मुहैया करवाए है। आयोजको द्वारा सिरोपा तथा सम्मान चिन्ह् देकर सभी की हौंसला अफजाई की गई।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर हरप्रीत चावला, सुशील गुप्ता, कुमार गौरव, सूरज मेहत्ता, सपन वत्स, राकेश जैन, मुकेश जयसवाल, लक्की तंवर, साहिल, विशाल सिंगला, राकेश कुमार, सुनील जैन, नितांशु शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे