Ferozepur News

सुल्तानपुर लोधी  में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के सफल आयोजन में योगदान देने वाले  रेलवेअधिकारियों व कर्मचारियों को प्रमाणपत्र देकर पुरुस्कृत किया   

मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने पुरस्कृत रेलकर्मियों को हार्दिक बधाई दी

सुल्तानपुर लोधी  श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के सफल आयोजन में योगदान देने वाले  रेलवेअधिकारियों व कर्मचारियों को प्रमाणपत्र देकर पुरुस्कृत किया

सुल्तानपुर लोधी  में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के सफल आयोजन में योगदान देने वाले  रेलवेअधिकारियों व कर्मचारियों को प्रमाणपत्र देकर पुरुस्कृत किया   फिरोजपुर, 24.12.2019: आज दिनांक- 24 दिसम्बर को सामुदायिक भवन, फिरोजपुर में पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया | सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन के विकास में तथा श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के सफल आयोजन में अपना योगदान देने वाले सभी रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने प्रमाणपत्र देकर पुरुस्कृत किया | श्री अग्रवाल ने बताया कि सभी विभागों के रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों ने श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के सफल आयोजन में पूरे लगन से दिन-रात मेहनत किया |

श्री अग्रवाल ने सभी पुरस्कृत रेलकर्मियों को हार्दिक बधाई दी एवं उनके सम्मान में सपरिवार रात्रि भोज का आयोजन किया गया |

इस दौरान पंजाब संगीत नाटक अकादमी को अनुरोध कर, उनके द्वारा श्री गुरु नानक देव जी पर एक ‘प्रकाश और ध्वनि’ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया | जिसमें दिखाया गया कि गुरु जी ने अपने उपदेश के माध्यम से “एक ओंकार” का संदेश फैलाया है और हमें अंधविश्वासों, जाति व्यवस्था और सती-प्रथा की बेड़ियों से मुक्त किया है । जो कि उपस्थित 800 से अधिक लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनी |

श्री अग्रवाल ने बताया कि रेल मंत्रालय ने सुल्तानपुर लोधी रेलवे स्टेशन के नवीकरण के लिए कई कार्य पूरे किए। बिना बाधा के वाहनों के संचालन के लिए मानव सहित समपार संख्या 47 तथा 48 पर LHS का निर्माण 100 दिनों के रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया | निम्न सतह प्लेटफार्म को उच्च सतह प्लेटफार्म में बदला गया | 2 नए FOB का निर्माण किया गया | विभिन्न जन सुविधाओं जैसे कि स्टील बेंच, वाटर बूथ, विभिन्न सुविधाओं के लिए अस्थाई पैगोडा की व्यवस्था, अस्थाई शौचालय सहित अस्थाई शेड, हेरिटेज प्रवेश द्वार तथा उत्तम प्रकाश की व्यवस्था की गई थी | इसके अलावा सिख वास्तुकला पर आधारित एक विशाल यात्री हॉल जिसका नाम ‘गुरु कीरत भवन’ है, जिसमें केंद्रीय गुंबद के दोनों ओर स्थित 13 मेहराबों का एक शानदार अग्रभाग बनाया गया | जो गुरु नानक देव जी के तेरा-ही-तेरा की भावना को प्रतिबिंबित करते हुये, ऊँचाईयों को प्राप्त करते जाते है |

 

 

Related Articles

Back to top button