सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल आरिफ़ के में शुरू किया गया स्टुडेंट कैडेट कॉर्प्स
सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल आरिफ़ के में शुरू किया गया स्टुडेंट कैडेट कॉर्प्स
फिरोज़पुर, सितंबर 2,2023: पंजाब विभाग की तरफ से विद्यार्थियो में डिसिप्लिन को लाने और अपने अधिकारों की सक्षम उपयोग्यता के लिए पोलिस कैडेट की सांझ से स्टूडेंट कैडेट कॉर्प्स प्रोजेक्ट शुरू किया गया है।जिस के तहत पंजाब के 280 स्कूलों का चयन किया गया है। फिरोज़पुर के 10 स्कूलों का चयन हुआ है। आज प्रिंसिपल श्री अनुकूल पंछी जी की अगवाई में नोडल ऑफिसर एस पी सी इंदरदीप सिंह सांझ केंद्र एच सी गुरविंदर सिंह परदीप कौर एच सी वूमेन हेल्पलाइन ए एस आई वरिंदर कुमार नोडल सांझ केंद्र इंचार्ज फिरोज़पुर की सांझ से आरिफ़ के स्कूल में स्टुडेंट कैडेट कॉर्प्स लॉन्च किया गया। ‘स्टूडेंट पुलिस कैडेट स्कीम’ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसका कोर्स ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट द्वारा तैयार किया गया जो मौजूदा शैक्षिक साल 2023-24 में 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों को दो सालों में कराया जाएगा. दो वर्षीय कोर्स के अंतर्गत यही विद्यार्थी शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में 9वीं कक्षा में इस स्कीम का हिस्सा बने रहेंगे।छात्रों को पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में नजदीक से जानने और शासन एवं सुरक्षा में सक्रिय हिस्सेदार बनाने के लिए पंजाब सरकार (Punjab Government) ने राज्य में ‘स्टूडेंट पुलिस कैडेट स्कीम’ की शुरुआत की है।