समाज सुधार सभा ने सामाजिक सुरक्षा और महिला एवम बाल विकास विभाग को जल्दी पैंशन धारकों को राशि जारी करने की अपील
पैंशन राशि जारी नहीं की तो वे बड़े जनमत के साथ विभाग के विरुद्ध संघर्ष करेंगे
समाज सुधार सभा ने सामाजिक सुरक्षा और महिला एवम बाल विकास विभाग
को जल्दी पैंशन धारकों को राशि जारी करने की अपील
पैंशन राशि जल्दी जारी नहीं की तो वे बड़े जनमत के साथ विभाग के विरुद्ध संघर्ष करेंगे
अबोहर, 20 जुलाई 2024 : समाज सुधार सभा (रजिस्टर्ड) के बैनर तले विगत लंबे समय से गरीब, विधवा, असहाय, आश्रित व वृद्धों की पेंशन के लिए सेवा में लगे हुए समाज सुधार सभा के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा और महिला एवम बाल विकास विभाग ने जिला फिरोजपुर ने फरवरी 2023 में दफ्तर में बैठे हुए पैंशन बिना किसी कारण के काटने का अभियान चलाया था, अब उसी तर्ज पर जिला मुक्तसर के सामाजिक सुरक्षा और महिला एवम बाल विकास विभाग ने भी ऐसा ही अभियान चला दिया है, जिससे उनके पास हर रोज दर्जनों ऐसे केस आ रहे हैं, जिनकी पैंशन बिना किसी कारण के बंद कर दी गई है।
बंद कर दी गई पैंशन के केसों का हवाला देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि दिव्यांग मीनू रानी निवासी मलोट पी एल ए नंबर 8068/2012, की पैंशन जिला मुक्तसर के डी एस एस ओ द्वारा विगत छह महीने काट दी गई थी, अब श्री गुप्ता द्वारा डी एस एस ओ श्री मुक्तसर साहिब के ध्यान में लाने के बाद दिव्यांग मीनू रानी को विभाग ने विगत 6 महीने की पेंशन राशि रूपया 9000 उसके खाते में भेज दी गई, जिससे मीनू रानी के परिवार में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई और मीनू रानी ने श्री गुप्ता प्रतिष्ठान पर पहुंच कर आसपास के दुकानदारों को मिठाई बांट कर अपनी प्रसन्नता का इज़हार किया और श्री गुप्ता के प्रति अपना आभार प्रकट किया। वहीं श्री गुप्ता ने इस पुनीत कार्य को शीघ्र संपन्न करने पर डी एस एस ओ श्री मुक्तसर साहिब का आभार प्रकट किया।
श्री गुप्ता ने कहा कि राज्य के सामाजिक सुरक्षा और महिला एवम बाल विकास विभाग द्वारा राज्य के अन्य जिलों में पैंशन राशि विगत 6 जुलाई को जारी कर दी गई, परंतु विभाग के जिला फाजिल्का के अधिकारियों की लापरवाही के चलते अभी तक भी पैंशन धारकों को राशि जारी नहीं की गई है। श्री गुप्ता ने कहा कि अगर विभाग ने जल्द ही पैंशन राशि जारी नहीं की तो वे बड़े जनमत के साथ विभाग के विरुद्ध संघर्ष करेंगे जिसकी रूप रेखा उन्होंने तैयार कर ली है।