समाजसेवी विपुल द्वारा घरों में काम करने वाली 90 औरतों को अंतरराष्ट्रीय वूमेनडे पर ब्रह्माकुमारी आश्रम में जाकर मुफ्त में चश्मे वितरण किए
श्री अनिरुद्ध गुप्ता सीईओ डीसी मॉडल ग्रुप ऑफ स्कूल मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे
समाजसेवी विपुल द्वारा घरों में काम करने वाली 90 औरतों को अंतरराष्ट्रीय वूमेनडे पर ब्रह्माकुमारी आश्रम में जाकर मुफ्त में चश्मे वितरण किए
श्री अनिरुद्ध गुप्ता सीईओ डीसी मॉडल ग्रुप ऑफ स्कूल मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे
फिरोजपुर 07.3.2023: समाजसेवी विपुल नारंग द्वारा घरों में काम करने वाली 90 औरतों के लिए अंतरराष्ट्रीय वूमेनडे को मद्देनजर रखते हुए ब्रह्माकुमारी आश्रम में जाकर मुफ्त में चश्मे वितरण किए। श्री अनिरुद्ध गुप्ता सीईओ डीसी मॉडल ग्रुप्स आफ स्कूल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। श्री अनिरुद्ध गुप्ता और वरिष्ठ समाज सेवक विपुल नारंग ने बताया कि घरों में काम करने वाली औरतें चूल्हे के आगे धूयें में बैठकर डस्ट के आगे काम करती हैं ऐसे में उनकी आँखो पर लगातार प्रभाव बढ़ रहा है।
इस बात को ध्यान में रखकर कैंप लगाया। कैंप में 110 औरतों का चेकअप किया गया। जिसमें 90 औरतों की नजर कमजोर पाई गई। उन्होंने आंखों की देखभाल करने के बारे में विस्तार से समझाया। इस मौके पर ब्रम्हाकुमारी की ओर से और राजयोगिनी प्रेम दीदी सुमिॅरृठा दीदी डिंपल दीदी सोनू दीदी सिम्मी दीदी नीलम दीदी हरीश मोंगा अशीष खुराना राजेश अशोक बहल सेक्रेटरी रेडक्रॉस भी उपस्थित थे