शांति विद्या मंदिर स्कूल के छात्रों ने रोबोटिक्स में मारी बाजी
शांति विद्या मंदिर स्कूल के छात्रों ने रोबोटिक्स में मारी बाजी
फिरोजपुर, 25.8.2023: शांति विद्या मंदिर के छात्रों ने डीसीएस ग्रुप द्वारा संचालित मेटावरस -1.0 कंपटीशन में भाग लिया जो की डी.सी.एम येस स्कूल, लुधियाना में करवाया गया। जिसकी अध्यक्षता गैलेक्सी ऑफ़ डिस्टिंग्विश चीफ गेस्टस और जूरी मेंबर्स ने की।इस अवसर पर डी.सी.एम स्कूल के ऑनर एवं प्रिंसिपल मैडम भी उपस्थित थे।यह इवेंट *वर्चुअल रियलिटी* थीम पर आधारित था। इस इवेंट में समस्त भारत से अनेक छात्रों ने भाग लिया।जिस मे गुजरात, जीरकपुर , दिल्ली, अमृतसर, लुधियाना ,फिरोजपुर, चंडीगढ़ और अन्य कई स्थानों के छात्र शामिल थे ।इस इवेंट में शांति विद्या मंदिर के पांच छात्रों ने दो टीमें बनाई और रोबोटिक्स में भाग लिया और एक सीमित समय में रोबोट तैयार किया। दोनों ही टीमों द्वारा बनाए गए रोबोट को जूरी मेंबर्स, चीफ गेस्ट एवं अन्य अतिथियों द्वारा बहुत ही पसंद किया गया एवं सराहा गया।। शांति विद्या मंदिर के छात्रों की दोनों ही टीमों ने इस इवेंट में पहला और तीसरा स्थान हासिल कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया । इस इवेंट में वंश शर्मा एवं चंदन शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया एवं रिया अग्रवाल गुरलाल और सुखमनदीप ने तीसरा स्थान हासिल किया। चीफ गेस्ट एवं जूरी मेंबर्स ने छात्रों के साथ गए उनके साइंस टीचर श्रीमती दीपिका की भी जी भर कर प्रशंसा की और कहा उन्होंने अपने बच्चों में ऐसा टैलेंट भरा है जो प्रशंसा योग्य है। उन्होंने उन्हें हार्दिक बधाई दी और छात्रों को ट्रॉफी एवं प्रशंसा पत्र देकर उनके हौसले को बढ़ाया। स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती रजनी मडाहर एवं मैनेजिंग कमेटी मेंबर्स ने छात्रों की भरपूर प्रशंसा की एवं छात्रों की अभिभावकों का भी उनके सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद दियाएवं मैडम दीपिका को उनके द्वारा किए गए कार्य के लिए बहुत सराहा।