शांति विद्या मंदिर की छात्राओं ने किया शानदार प्रदर्शन
शांति विद्या मंदिर की छात्राओं ने किया शानदार प्रदर्शन
17.4.2022: आज मयंक फाउंडेशन की तरफ से पांचवीं ड्राइंग एंड पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई।इसमें मुख्य अतिथि श्री रजनीश कुमार जी दहिया (एम.एल.ए देहाती)रहे। यह प्रतियोगिता गांधी गार्डन, फिरोजपुर में करवाई गई। इसमें अलग-अलग स्कूलों के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में शांति विद्या मंदिर की कक्षा सातवीं की छात्रा लवदीप कौर एवं गुरमन भुल्लर ने क्रमश द्वितीय पुरस्कार एवं सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया और अपने स्कूल एवं माता-पिता का नाम रोशन किया।
यह पुरस्कार छात्राओं को श्री रजनीश कुमार जी दहिया जी द्वारा प्राप्त हुआ।जिससे उन्होंने अपने आप को बहुत ही गौरवान्वित महसूस किया। मुख्य अतिथि ने सभी छात्रों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।इस अवसर पर स्कूल के छात्र एवं छात्राओं के साथ उनके अध्यापक सरदार गुरसाब सिंह भी मौजूद थे। जिन्होंने छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह हमारे स्कूल के वह छात्र हैं , जिनके हाथों में हमारे देश का भविष्य है। यही अपने स्कूल,अपने देश एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करेंगे और हम भी इनका मार्गदर्शन करने में पीछे नहीं हटेंगे।