Ferozepur News

शहर से बाहर पीजीआई मंजूर नहीं

फिरोजपुर      Manish Bawa
     कांग्रेसी विधायक द्वारा पीजीआई की एनओसी व अप्रूवल लाने सम्बंधी बयान देने के बाद भाजपा नेताओ ने कहा कि शहर के बाहर पीजीआई का बनना हमे मंजूर नहीं होगा। जिलाध्यक्ष दविन्द्र बजाज ने कहा कि पता नहीं आखिर उधर किसकी जमीन है जिसके रेट बढ़ाने के लिए वहीं पर पीजीआई बनाने को अहमियत दी जा रही है। उन्होनें कहा कि शहर में पीजीआई बनने से कारोबार बढ़ेगा और इसके लिए विधायक चाहे लोगों के बीच सर्वे करवा ले।उन्होनें कहा कि हर विधायक की सोच होती है कि उसके हल्के का विकास हो, लेकिन स्थानीय विधायक निजी हितो को ध्यान में रखते हुए पीजीआई को शहर से 15 किलोमीटर दूर बनवाना चाहते है।     डीपी चंदन ने कहा कि पिछलें दिनो यूथ कांग्रेस ने जिस तरह भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कमल शर्मा के घर में घुसने की कोशिश की और पुतला जलाया यह प्रदर्शन नहीं बल्कि सीधे तौर पर शर्मा के घर पर हमला था। उन्होनें कहा कि अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की पूरे पंजाब में विरोध प्रदर्शन होगा।
    वहीं नगर कौंसिल अध्यक्ष अश्विनी ग्रोवर ने कहा कि कमल शर्मा जो भी प्रोजैक्ट शहर में लाएं है, स्थानीय विधायक उसका श्रेय लेने की कोशिश कर रहे है। उन्होनें कहा कि एस्ट्रोस्टफ स्टेडियम, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, शहर को अमृत योजना में लाकर चार पार्को व एलईडी लगाने सम्बंधी प्रपोजल, सरकारी कॉलेज सब अकाली-भाजपा की उपलब्धिया है। उन्होनें कहा कि एस्ट्रोस्टफ स्टेडियम का काम नई सरकार आने के बाद रोका गया है, अगर विधायक वाकई विकास चाहते है तो खेल मंत्री से मिलकर उससे जल्द पूरा करवाएं।

 

Related Articles

Back to top button