Ferozepur News

-शत फीसदी रहा स्कूल का परिणाम, विद्यार्थियो ने सफलता का श्रेय दिया मेहनती स्टॉफ को-

डीसीएम इंटरनैशनल के सुखमन नरूला ने 97.2 फीसदी अंको के साथ किया टॉप
-शत फीसदी रहा स्कूल का परिणाम, विद्यार्थियो ने सफलता का श्रेय दिया मेहनती स्टॉफ को-

-शत फीसदी रहा स्कूल का परिणाम, विद्यार्थियो ने सफलता का श्रेय दिया मेहनती स्टॉफ को-

फिरोजपुर, 22 जुलाई, 2022
सीबीएसई द्वारा घोषित किए गए बाहरवी के परीक्षा परिणामो में डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल के विद्यार्थियो ने शानदान प्रदर्शन करते हुए सफलता के झंडे गाढ़े है। स्कूल का परिणाम शत फीसदी रहा है और विद्यार्थियो ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के अनुभवी स्टॉफ को दिया है।
प्रिंसिपल मनीश पंवार ने बताया कि कॉमर्स स्ट्रीम के विद्यार्थी सुखमन नरूला ने 97.2 फीसदी अंको के साथ पूरे स्कूल में पहला स्थान हासिल किया है। उसी तरह कॉमर्स के समर खुराना व शुभम मेहत्ता ने 97 फीसदी अंको के साथ दूसरा,  निश्चय अग्रवाल 96.4 फीसदी लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है। मैडिकल स्ट्रीम में पारूल ने 95.6 प्रतिश्त, परमप्रीत कौर ने 94.2 प्रतिश्त, प्रगति ने 93 फीसदी अंक हासिल किए है। उसी तरह नॉन मैडिकल स्ट्रीम में रवि नौटियाल व वीरमनजोत कौर ने 94.2 फीसदी, हरमन सिंह ने 93.4 प्रतिश्त, आरूषि शर्मा ने 92.8 फीसदी अंक प्राप्त किए है।  प्रिंसिपल ने बताया कि एफएमएम स्ट्रीम में हर्षित गोयल ने 89.2 फीसदी, यशिता सिंह ने 88.4 प्रतिश्त, रणदीप कौर ने 86 फीसदी अंक लिए है। इसी तरह बैंकिंग व इंश्योरेंस स्ट्रीम में रोबिनप्रीत कौर ने 94 फीसदी, जया मनचंदा ने 93.4 प्रतिश्त व सवरीतपाल कौर ने 93 फीसदी अंक लेकर स्कूल सहित अपनी अभिभावको का नाम रोशन किया है।
वीपी सीनियर सैकेंडरी अभिषेक अरोड़ा ने बताया कि स्कूल के 249 विद्यार्थियो ने कक्षा में भाग लिया था, जिसमें 11 विद्यार्थियो ने 95 फीसदी अंक से ज्यादा अंक हासिल किए है, जबकि 37 विद्यार्थियो ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए है।
एवीपी सीनियर सैकेेंडरी दीपिका चोपड़ा ने कहा कि स्कूल के मेहनती अध्यापको ने मुश्किल परिस्थितियो में दिन-रात एक मेहनत करके विद्यार्थियो को पढ़ाई करवाने के साथ-साथ उनकी समस्याओ का समाधान किया। डीसीएम इंटरनैशनल में स्कूल में अनुभवी अध्यापको द्वारा विद्यार्थियो को आधुनिक ढंग शिक्षा मुहैया करवाई जाती है। स्कूल का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियो को उनकी रूचि के मुताबिक शिक्षा प्रदान करना है, ताकि विद्यार्थी भविष्य में कामयाबी हासिल कर सके।  इस अवसर पर वीपी एडमिन मनरीत सिंह, वीपी सीनियर सैकेंडरी अभिषेक अरोड़ा, एवीपी सीनियर सैकेेंडरी दीपिका चोपड़ा, अनु त्रेहण, कुलभूषण जैन, दीपक मंगल, आरती बांगा, डा. विकास जैन, शिफा सिकरी, जया, ललिता, प्रभजोत, नीरज,  ने विद्यार्थियो को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी है।
सुखमन नरूला ने बताया के उसके पिता सतीश कुमार बिजनैसमेन व माता सोनिया गृहणि है। उसने बताया कि वह सुबह से लेकर शाम तक हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क करते हुए पढ़ाई करता था।  आगे चलकर वह बी.कॉम हॉनर्स करना चाहता है। उसने कहा कि मन में किसी मुकाम को पाने का जनून लग जाए तो मंजिल खुद-ब-खुद उसकी तरफ बढ़ती चली आती है। सुखमन की बड़ी बहन सिमरण एमएससी की छात्रा है और छोटा भाई हरमन सातवी का विद्यार्थी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button