Ferozepur News
विश्व भर में मनाया जानेवाला रैड क्रास दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ विवेकानन्द स्कूल के प्रांगण में मनाया गया
Ferozepur, May 8, 2018: इस अवसर पर प्रसिद्ध शिक्षा शास्त्री डाॅ रामेश्वर सिंह पंहुचे और उनहोंने विध्यार्थियों को रैड क्रास दिवस के बारें में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि हमें हमेशा दूसरों की भलाई करनी चाहिए व साथ देना चाहिए हमें हमेशा समाजिक कार्यों में अग्रणी रहना चाहिए ,हमें अपनी सेहत के साथ साथ दूसरों की सेहत पर भी ध्यान देना चाहिए ।इस मौके पर विध्यार्थियों द्वारा निर्मित रेड रिबन से बने रैड क्रास के बैच स्कूल के सभी अध्यापकों व विध्यार्थियों नें पहने व स्लोगन प्रतियोगिता भी कारवाई गई ।जिसमें विजेता विध्यार्थियों को पुरस्कार भी दिये गये ।अंत में स्कूल के चेयरमैन गौरव सागर भास्कर नें मुख्य मेहमान डाॅ रमेश्वरम को उनके विचारो की प्रशंसा करते हुए एक समृति चिन्ह से समानित किया ।इस अवसर पर स्कूल स्टाफ व विध्यार्थी भी मौजूद थे ।