Ferozepur News
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल में दो दिवसीय खेलो स्पोर्ट्सडॉरा -2022 का हुआ सफलतापूर्वक समापन
आज विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल में दो दिवसीय खेलो स्पोर्ट्सडॉरा -2022 का आज सफलता पूर्वक समापन किया गया
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल में दो दिवसीय खेलो स्पोर्ट्सडॉरा -2022 का हुआ सफलतापूर्वक समापन
आज विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल में दो दिवसीय खेलो स्पोर्ट्सडॉरा -2022 का आज सफलता पूर्वक समापन किया गया ।
Ferozepur, 17.3.2022: उपरोक्त सम्बंधित विस्तृत जानकारी देते हुए स्कूल के डायरेक्टर डॉ. एस. एन.रुद्रा ने बताया कि आज विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल में दो दिवसीय खेलो स्पोर्ट्सडॉरा -2022 का हर्षोल्लास के साथ समापन किया गया। समापन दिवस की शुरुआत कक्षा आठवी, नौवी एवम दसवी के विद्यार्थियों के बीच बास्केट बाल के मैच के साथ आरम्भ किया, जिसमे कक्षा दसवीं के विद्यार्थी परमजोत, नितिन,रविंदर, जसकरण, करणबीर एवं गुरमिलाप विजेता रहे। इस पश्चात विद्यार्थियों ने 100 मीटर रेस , 400 मीटर रिले रेस , रिवर क्रासिंग , बैलून रेस , साइकिलिंग , लॉन्ग जम्प , लेमन स्पून रेस , सैक रेस , हिट द टारगेट , शार्ट पुट एवं डिस्कस थ्रो में भाग लिया।
इन खेलो में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और प्रत्येक विद्यार्थी ने इन खेलो का भरपूर आनंद उठाया। लडकियों की रिले रेस में भगत सिंह हाउस प्रथम, राजगुरु हाउस एवम सुभाष चन्द्र बोस हाउस तीसरे स्थान पर रहे। 100 मीटर रेस में दीपक प्रथम, पुश्किन दूसरे एवम ख्वाइश तीसरे स्थान पर रहे। खेल दिवस का अंत स्कूल के चारो हाउस के विद्यार्थियों में टग ऑफ़ वार खेल में भाग लिया जिसमे राजगुरु हाउस एवम भगत सिंह हाउस के विद्यार्थी विजयी रहे। इस खेल आयोजन में विद्यार्थियों के साथ साथ सब्सटाफ एवं ड्राइवर के लिए भी 100 मीटर रेस , टग द वॉर , लेमन स्पून रेस का आयोजन किया गया।
समारोह के अंत में स्कूल के मुख्य प्रशासक श्री परमवीर शर्मा एवम प्रशासक श्री विपन कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को स्पोर्ट्स दिवस के सफलतापूर्वक समापन पर बधाई दी।