विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल में आयोजित होने जा रहा है दिवाली मेला बुजुर्गो को समर्पित
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल में आयोजित होने जा रहा है दिवाली मेला बुजुर्गो को समर्पित
Ferozepur, October 19, 2019: रविवार को विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में दिवाली मेला जो कि बुजुर्गो को समर्पित , का आयोजन किया जा रहा है । इस मेले को लेकर नगर वासियो में बहुत ही उत्साह और जोश नज़र आ रहा है । । इस मेले के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए स्कूल के डायरेक्टर डा एस ऍन रुद्रा ने बताया कि हर बार एक अद्भुत सोच लेकर आने वाले विवेकानदा वर्ल्ड स्कूल इस बार भी एक समाज कल्याण के सोच के साथ दिवाली मेले को नगरवासियो के लिए ले कर आया है , जो कि बच्चो से लेकर बड़ो तक आकर्षक का केंद्र बनने वाला है । इसमें इको सेफ राइड्स , घुड़सवारी , ऊँठ सवारी , हेल्थी बेबी शो , रैंप वाक , रैफल ड्रा , मोम एंड मी , डैड एंड मी विभिन्न खेल स्टाल , खाने -पीने के स्टाल , शॉपिंग स्टाल मुख्य रूप से आकर्षक का केंद्र बनेगे । चंडीगढ़ से आने वाला लाइव बैंड सबका समय बाँध देगा । पिछले दिनों विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल में करवाए गए प्रतिभा खोज मुकाबले में , जिसमे इलाका वासियो की प्रतिभा को एक मंच प्रदान किया गया था , उस के विजेताओं और उप विजेताओं को भी समान्नित किया जायेगा ।