Ferozepur News
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल प्रांगण में बैसाखी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल प्रांगण में बैसाखी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया
फ़िरोज़पुर , 12-4-2024: उपरोक्त सम्बंधित विस्तृत जानकारी देते हुए स्कूल के डायरेक्टर डा एस ऍन रुद्रा ने बताया कि आज विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल में बैसाखी के सुंदर पर्व धूमधाम से आयोजित किया गया।
उत्सव का शुभारंभ सत्यता और कर्तव्य के साथ चलकर मानवता का पाठ पढ़ाते हुए किया गया , जिसमें विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया।
कक्षा ग्याहरवी की छात्रा नवनीत कौर ने मंच का संचालन करते हुए सभी को बैसाखी की ढेर सारी बधाई थी एवं बैसाखी का महत्व बताते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। कक्षा चौथी के छात्र हर्षित ने बैसाखी पर्व के अवसर पर कविता गायन की प्रस्तुति दी जबकि कक्षा आठवीं की नवकृत ने अपनी मधुर भाषा में गीत प्रस्तुत किया और सबके मन को मोह लिया।कक्षा ग्यारहवीं की छात्राओं दृष्टि और परमीत ने पंजाब के लोक गीतों पर भांगडा किया जिससे उन्होंने सभी श्रोताओं का मन मोह लिया।
इसी दौरान प्राइमरी विभाग से नन्हे मुन्ने बच्चों ने बैसाखी के त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया, जिनमे विद्यार्थियों का साथ देने के लिए स्कूल के मुख्य प्रशासक श्री परमवीर शर्मा एवं कोऑर्डिनेटर श्री मति अमनदीप कौर पहुंचे। नन्हे मुन्हो ने अलग-अलग गीतों पर डांस पेश कर समय बांध दिया और रंग बिरंगी पोशाकों में सजे नन्हे मुन्हे विद्यार्थियों ने सबका मन मोह लिया।
अंत में श्री परमवीर शर्मा ने सभी विद्यार्थियों व स्टाफ समूह को वैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएँ दी।